भारतीय ऑटो सेक्टर में CNG गाड़ियां लॉन्च करने के मामले में Maruti Suzuki बाकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से आगे है, लेकिन जल्द ही स्वेदेशी कंपनी Tata motors मारुती को पछाड़ सकती है। जी हाँ, टाटा मोटर्स अपनी Altroz के iCNG वेरिएंट को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अगर आप भी एक CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Altroz iCNG को बुक कर सकते हैं। 6 अलग अलग वैरिएंट्स (XE, XM+, XM+(S), XZ, XZ+(S) और XZ+O(S)) में लॉन्च होने जा रही इस कार को 21,000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है।
आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी में सभी वैरिएंट्स के टॉप फीचर्स भी बताए गए हैं, इसके XE वैरिएंट में (Dual Airbags, Rear parking sensor, Central locking और 4″ digital Cluster) की सुविधा मिल रही है।
इसी तरह XM+ में (17.78 cm floating touchscreen by Harman, Apple Carplay & Android Auto, R16 Full Wheel Cap, Power Windows और Steering Mounted Control),
XM+(S) में (Voice assisted Sunroof, Auto Headlamps & Rain sensing Wipers और Shark fin antenna),
XZ में (R16 Alloy Wheels, Projector Headlamps, Auto Headlamps & Rain sensing Wipers और Rear Ac vents),
XZ+(S) में Voice assisted Sunroof, Wireless charger, Xpress cool और Shark fin antenna) और
XZ+O(S) में (Voice assisted Sunroof, Air purfier, Leatherette seats, Wireless charger और Shark fin antenna) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: Maruti Wagon R खरीदने को मची लूट, कभी नहीं सोचा होगा की इतना बड़ा धोखा…
ALTROZ iCNG स्पेसिफिकेशन
ALTROZ iCNG में 1.2L Revotron Engine दिया जा रहा है, ये 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। इसके साथ कार में ड्यूल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD ब्रेक स्वे कंट्रोल और कार्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। कार के साथ 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है।
ALTROZ iCNG फीचर्स
ALTROZ iCNG में मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स को देखें तो इसमें 17.78 CM टच स्क्रीन डिस्प्ले, ऑटो हेडलैंप, वॉइस असिस्ट सनरूफ, वायरलेस चार्जर, लीक डिटेक्शन, फायर प्रोटेक्शन डिवाइस, 10.16cm डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, पंक्चर किट, ऑटो डोर अनलॉक, सेंट्रल लॉकिंग, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल ऑटोप्ले और ब्लूथूत कनेक्टिविटी शामिल हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी