इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में काफी समय से चर्चा का विषय बने हुए TVS iQube को लेकर अलग-अलग बातें सुनने को मिल रही हैं। आज हम आपको इसके सभी वैरिएंट्स से रूबरू करवाने जा रहे हैं और जानेंगे की क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लेकर आने वाला यह ये स्कूटर, लेकिन उससे पहले आपको बता दें की TVS iQube के आने से देश में मौजूद OLA और ATHER जैसी बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियों को चुनौती मिल सकती है। कंपनी ने iQube की बुकिंग शुरू कर दी है और आप इसकी टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं। तीन अलग-अलग वैरिएंट्स (TVS iQube, TVS iQube ST और TVS iQube S) में लॉन्च होने जा रहे इस स्कूटर में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं।
TVS iQube फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में तहलका मचाने आ रहे TVS iQube में 100 KM की रेंज देने की क्षमता है। यानी की एक चार्ज में 100 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। स्कूटर में 17 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है, इससे ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति को बैठने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। GEOFencing, नेविगेशन असिस्ट और रिमोट चार्ज स्टेटस के साथ मिलने वाले अन्य 50 से अधिक फीचर्स को SmartXonnect एप से कंट्रोल किया जा सकता है। स्कूटर में रिवर्स, पार्क और फॉरवर्ड मोड के लिए पुश बटन दिया गया है। इस स्कूटर को तैयार करने के बाद एक लाख किलोमीटर तक टेस्ट किया गया है, वो भी अलग अलग परिस्थितियों में। इसके टॉप स्पीड 75kmph है, जोकि फीचर्स के हिसाब से सही मानी जा सकती है।
TVS iQube स्पेसिफिकेशन
BLDC हब माउंटेड मोटर के साथ आने वाले TVS iQube को 4.4kw का पीक पावर मिलता है, इसमें 140nm का टॉर्क देने की भी क्षमता है। IP67 रेटिंग के साथ ये स्कूटर बारिश में भी बड़े ही आराम से चल सकता है, इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। 3.04kwh की बैटरी इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है, इसे 650w चार्जर के साथ 0 से 80% चार्ज करने में 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है। TVS iQube के फ्रंट टायर में 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 21 हजार में शुरू हुई Altroz iCNG की बुकिंग, 1 लाख km चलने के बाद ही खत्म होगी…
TVS iQube बुकिंग
TVS iQube को बुक करने के लिए 5,000 रुपये लगने वाले हैं, बुकिंग कैंसिल करने पर पूरी रकम वापस ली जा सकती है। TVS iQube S को बुक करने के लिए भी 5,000 रुपये लगने वाले हैं, जबकि TVS iQube ST की बुकिंग कुछ जगहों पर बंद कर दी गई है। ज्यादा जानकारी नजदीकी tvs शोरूम से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी