June में लॉन्च होने जा रही 5 जबरदस्त कार, डिज़ाइन और कीमत देख बुखार आ जायेगा

top 5 upcoming cars in june 2023 india

भारतीय कार बाजार में जून का यह महीना काफी दिलचस्प रहने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस महीने भारत में कई सारे नए 4-पहिया कारों की एंट्री होने वाली है। जिसमें बिलकुल नए Honda Elevate और Maruti Jimny लॉन्च हो चुकी है। आइए एक नजर डालते हैं इस महीने लॉन्च होने वाली कारों के लिस्ट पर।

भारत में जून, 2023 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट

होंडा एलिवेट (Honda Elevate)

6 जून को भारतीय बाजार में मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में होंडा एलिवेट (Honda Elevate) का डेब्यू हो चूका है। इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार से पहले भारत में शोकेस किया गया है। नई कार एलिवेट (Elevate), होंडा के बेहतरीन सेडान कार मॉडल सिटी के प्लेटफॉर्म और इंजन पर आधारित है। Honda Elevate में 1.5-लीटर का रेगुलर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल हाइब्रिड इंजन (Atkinson-cycle Hybrid Engine) का विकल्प दिया गया है। बात करें इस कार के फीचर की तो इसमें Advanced driver-assistance systems (ADAS) के साथ कई सारी अन्य विशेषताएं होंगी।

मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny)

देश में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लगभग हर कोई मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) से वाकिफ है। भारतीय लोगो का इंतजार खत्म करते हुए मारुति 7 जून को इस कार के आधिकारिक कीमत की घोषणा करेगी। 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी में रेगुलर 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 BHP की पावर और 134 Nm का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इसमें फाइव स्पीड मैनुअल और फोर स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मिलेगा। ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए उपयुक्त 4×4 All Grip Pro टेक्नोलॉजी मारुति सुजुकी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) के लिए प्लस पॉइंट्स में से एक है।

बीएमडब्ल्यू एम 2 (BMW M2)

सूची में अगला नाम बीएमडब्ल्यू एम 2 (BMW M2) का है। यह कार BMW द्वारा निर्मित सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टी कार दिखने वाले मॉडलों में से एक है। इसका सेकेंड-जेनरेशन मॉडल इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए तैयार है। BMW M2 के अपडेटेड वर्जन में 3.0 लीटर का टर्बो ट्विन इनलाइन सिक्स इंजन मिलने वाला है, जो 460 BHP का पावर और 550 Nm का टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का भी विकल्प मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें- Tata Harrier के नए डिजाइन ने उड़ाया गर्दा, देखते ही लड़को ने कहा I Love This Car

फॉक्सवैगन टाइगन (Volkswagen Tiguan) और वोक्सवैगन वर्चुस (Volkswagen Virtus)

फॉक्सवैगन टाइगन और वोक्सवैगन वर्चुस के मैनुअल वेरिएंट को भारत में इस महीने जून में लॉन्च किया जाने वाला है। यह कार 1.5 लीटर TSI पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन सिस्टम यूनिट मिलने वाला है।

मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 (Mercedes-Benz AMG SL55)

सूची में सबसे नीचे मर्सिडीज-एएमजी SL55 है। 12 सालों के लंबे इंतजार के बाद मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) एसएल सीरीज मॉडल से भारत में वापसी करने जा रही है। इस कार को कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में 22 जून को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जायेगा। मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 (Mercedes-Benz AMG SL55) में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है। यह इंजन अधिकतम 469 BHP की पावर और 700 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा कर सकता है। इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मॉडल में 9 गियर दिया गया है। मर्सिडीज-एएमजी एसएल55 (Mercedes-Benz AMG SL55) कार की अधिकतम गति 295 किमी/घंटा है।

Latest Report-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।