मई महीना अब ख़त्म होने को है और जून की शुरुआत कुछ नई गाड़ियों की लॉन्च के साथ होने वाली है। अभी तक जिन दो बड़ी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को जून में लॉन्च करने का ऐलान किया है, उनमें Honda और Maruti Suzuki हैं। Honda मोटर्स अपनी Elevate को 6 जून 2023 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने जा रही है वहीं Maruti Suzuki की jimny भी 9 जून को दस्तक दे सकती है। ये दोनों ही गाड़ियां इस समय काफी चर्चा में हैं, Honda Elevate एक suv जब्कि Jimny ऑफ़ रोडिंग suv के तौर पर लॉन्च होगी। आइए सबसे पहले जानते हैं Honda Elevate के बारे में।
Honda Elevate
भारत से ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने जा रही Honda Elevate को लेकर काफी उम्मीदें की जा रही हैं, जहां तक बात कीमत की है तो Honda Elevate 12 से 15 लाख रुपये में लॉन्च हो सकती है और फीचर्स की जानकारी लॉन्च के वक़्त ही साझा की जाएगी। अगर आप भी एक suv खरीदने की सोच रहे हैं तो Elevate को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, हालांकि फीचर्स और कीमत जानने के बाद सही निर्णय लेने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें: Volkswagen की इस कार ने बजा दी Mercedes की बैंड, फीचर्स में Rolls Royace फेल
Maruti Suzuki jimny
ऑफ़ रोडिंग कार के तौर पर लॉन्च होने जा रही Maruti Suzuki jimny को इसी साल ऑटो-एक्सपो में पहली बार शोकेस किया गया था और अभी जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक इसे 9 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा। यहां आपको एक बात ये भी बता दें की कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ भारत में ही अबतक 32 हजार यूनिट्स के आर्डर मिले हैं। जानकारों के मुताबिक इस कार के आने से मिडिल क्लास को भी सस्ते में ऑफ़ रोडिंग का मजा मिलेगा, हालांकि इसके फीचर्स भी दमदार होने वाले हैं। फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी NEXA शोरूम विजिट कर सकते हैं।
जून 2023 में Honda Elevate और Maruti Suzuki jimny के अलावा कुछ और गाड़ियों को लॉन्च किया जाना है, इसमें ज्यादातर फेसलिफ्ट वैरिएंट होने वाले हैं, इस लिस्ट में kia seltos facelift और Tata Harrier Facelift का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इनके बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड