Volkswagen की प्रीमियम हैचबैक कार Volkswagen GTI दोबारा भारतीय कार बाजार में वापसी कर सकती है, इसकी एक झलक अभी हाल ही में देखने को मिली है। आपको बता दें की कंपनी लगातार भारतीय मार्केट में अपनी विस्तार पर जोर दे रही है, ताकि कम से कम समय में एक बड़े कस्टमर बेस को अपने साथ जोड़ा जा सके। चलिए बताते हैं Volkswagen GTI में दी जाने वाली कुछ खूबियों के बारे में।
Volkswagen GTI को कुछ समय पहले ही मार्केट से हटा लिया गया था, हालांकि उस वक़्त ये बात साफ नहीं हो सकी थी की किस वजह से कार की बिक्री बंद कर दी गई। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार की बिक्री कम होने की वजह से इसे हटा लिया गया था इसके साथ उनका ये भी कहना है की Volkswagen GTI समय के हिसाब से खुद को अपडेट करने में कामयाब न हो सकी और यही कारण है की कस्टमर्स में इसे लेकर रूचि कम होने लगी।
Volkswagen GTI के पिछले मॉडल में दी जाने वाली कुछ खूबियों पर नजर डालें तो पता लगता है की इसमें 1798 सीसी का 1.8L TSI Petrol Engine दिया जाता था, ये इंजन 5400-6200 आरपीएम पर 189.3bhp की पावर और 1250-5300 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क भी जेनरेट करने में सक्षम था। इसे सात स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया था।
ये भी पढ़ें: Tata मोटर्स ने की ये बड़ी घोषणा! जीप जैसी एसयूवी लेकर आ सकती है, थार से होगा मुक़ाबला
16.34 kmpl का माइलेज देने वाली ये कार बड़े शहरों में काफी प्रचलित थी, प्रीमियम स्तर के फीचर्स कार की लोकप्रियता को बूस्ट देने के लिए काफी थे। हालांकि बाद में कंपनी इन्हें अपडेट करना भूल ही गई। बात इसमें मिलने वाले कम्फर्ट फीचर्स की करें तो शुरुआती तौर पर-
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
- एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control)
- रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener)
- रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener)
- लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
- एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet)
- ट्रंक लाइट (Trunk Light)
- वैनिटी मिरर (Vanity Mirror)
- रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp)
- पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
- एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
- हीटर (Heater) और जैसी खूबियां दी जाती हैं।
Volkswagen GTI की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये थी, नए मॉडल की कीमत इससे कम हो सकती है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड