बजाज ऑटो की ओर से हाल ही में ये बताया गया था की वो एक नई बाइक पर काम कर रहे हैं, जोकि पल्सर सीरीज के तहत आने वाली है। मुमकिन है की ये अबतक की सबसे बड़ी बाइक हो और इससे एक बात तो जाहिर है की इसकी परफॉरमेंस भी तगड़ी होने वाली है। बाइक इंजन की पावर को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इसमें Dominar 400 या KTM Duke 390 engine जितनी ताकत हो सकती है।
हाल के दिनों में कई कंपनियों ने इस सेगमेंट में खुद को स्थापित करने की कोशिश की है, इसमें Harley Davidson, ktm, Tvs और Triumph का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्पोर्ट्स सेगमेंट में अगले दो-तीन साल बेहद ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं, जिसकी तैयारी कंपनियों ने शुरू कर दी है।
बात पल्सर के नए मॉडल की करें तो संभावना है की बाइक में 294cc का इंजन दिया जा सकता है, ये इंजन दमदार पावर और शानदार टॉर्क लेकर आने वाला है। टेस्टिंग के दौरान ली गई एक तस्वीर में बाइक के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ रही है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है की फ्रंट लुक को शार्प बनाया गया है, कर्व हेडलाइट के साथ टर्न साइड इंडिकेटर और फॉग लाइट भी दिया जाने वाला है।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर धमाका मचाने आ रही नई Mahindra Bolero, कीमत मात्र..
स्लिपर क्लच के साथ बाइक में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया जा सकता है। राइडिंग मोड, डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, लो फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और लो आयल इंडिकेटर जैसी खूबियां दी जाने वाली हैं। स्पेसिफिकेशन्स को लेकर जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक बाइक में लगा 294cc का इंजन 30ps की पावर 25nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है, इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
बजाज कंपनी अपनी सस्ती और किफायती गाड़ियों के लिए जानी जाती है और नई पल्सर भी कम कीमत में आने की उम्मीद है, कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक बजाज की आने वाली पल्सर 1.5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आ सकती है। लॉन्च के वक़्त कंपनी की ओर से सभी आधिकारिक जानकारियां शेयर की जाएँगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी