Honda SP 125 2.O की तस्वीर ने दिखाया बड़ा सच! पहले 65kmpl माइलेज बाद में 715 km…

Honda SP125

Honda SP 125: करीब 8 साल तक Hero कंपनी से पिछड़ने के बाद Honda ने वापसी करने को लेकर कई बड़े दावं खेले हैं, सीधे तौर पर कहें तो कई गाड़ियों को लॉन्च किया है। अभी भी भारतीय मार्केट के लिए ये कम कीमत में टिकाऊ बाइक को लॉंन्च करने में लगी हुई है, लेकिन बीच-बीच में स्पोर्ट्स और बाकी बेस वाली गाड़ियों को भी लॉन्च किया जा रहा है और इन्हीं में से एक Honda SP 125 के बारे में हम आपको सुचना देने जा रहे हैं। बाइक के फीचर्स काफी शानदार हैं, लेकिन अब इसके नेक्स्ट मॉडल पर काम शुरू हो चूका है। इसे Honda SP 125 2.O नाम दिया गया है।

लुक और फीचर्स में ये काफी अलग हो चुकी है और जल्द ही आधिकारिक तौर पर इसे सबके सामने पेश किया जा सकता है। कम्यूटर बाइक लेने का सपना देख रहे कस्टमर्स के लिए एक एक बेहतर विकल्प हो सकती है, लेकिन अगर आप पुराने वेरिएंट को लेने जा रहे हैं फिर इसके फीचर्स उपलब्ध हैं और आगे आपको पता चलने वाले हैं, आइए एक नजर SP 125 के मौजूदा मॉडल पर

इंजन

Honda SP 125 को 124 सीसी का इंजन मिलता है, इसमें 7,500 आरपीएम और 6,000 आरपीएम पर क्रमशः 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। नए मॉडल में इसी इंजन को दिया जाना है, लेकिन नए अवतार में

कीमत

Honda SP 125 को कैश देकर खरीदने के लिए 1 लाख रुपये से थोड़े अधिक पैसे लगने वाले हैं, लेकिन कुछ ऑफर्स के साथ इसकी कीमत कम हो जाती है। ऑफर्स की सभी जानकारियां होंडा के शोरूम से मिल जाएँगी

ये भी पढ़ें:Hero Splendor Plus 2.O की लॉन्च में आने वाले हैं सुरमा! 75kmpl माइलेज बोलकर…

फीचर्स

बाइक (Honda SP 125) में दिए जा रहे फीचर्स को काफी सूझबूझ से लगाया गया है, इसमें 5 Speed Manual गेयर बॉक्स की खूबी दी जा रही है। इससे सफर को मजेदार बनाया जा सकता है, 11 लीटर का फ्यूल टैंक आपको बड़े ही आराम से लंबे सफर पर लेकर जा सकता है। कंपनी ये दावा करती है की एक लीटर फ्यूल भरने पर 65KMPL की माइलेज मिल सकती है, कंपनी ने इस मॉडल को कुल करीब 10 कलर्स में लॉन्च किया है। अगर आप इसके टैंक को फुल करते हैं फिर 715 किलोमीटर तक जाया जा सकता है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।