10.70 लाख रुपये में मिल रही Maruti Grand Vitara? 91.18bhp पावर, 122Nm…

Maruti Grand Vitara

Maruti Grand Vitara: कार बाजार में अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए Maruti कंपनी एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश करती रही है, इन कारों में लगभग सभी मॉडल्स को मिड-रेंज में लॉन्च किया गया था। पिछले साल कंपनी ने अपनी दो कारों को लॉन्च किया था, इसमें एक एक है Maruti Grand Vitara, इस गाड़ी ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को आकर्षित किया था। अगर आप अपनी पहली गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं फिर मारुती सुजुकी का नाम जरूर सोचा होगा, इनके पास सभी रेंज की गाड़ियां मौजूद हैं। आप अपने बजट और सहूलियत के हिसाब से कोई भी कार चुन सकते हैं, चलिए Maruti Grand Vitara के फीचर्स को जानते हैं, लेकिन एक महवत्पूर्ण जानकारी। अगर आप इस गाड़ी को आज बुक करते हैं फिर 2 से 12 हफ्ते तक का वेटिंग पीरियड हो सकता है

कीमत

Maruti Grand Vitara को ख़रीदने के लिए 10.70 लाख रुपये खर्च करने हो सकते हैं, ये कीमत इसके बेस मॉडल की है। अगर टॉप मॉडल के लिए जाने वाले हैं फिर 19.95 लाख रुपये लग सकते हैं, इन कीमतों में बदलाव भी संभव है। इसकी सटीक जानकारी शोरूम से मिल जाएगी

फीचर्स

ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एलाय व्हील(Alloy Wheels) के साथ Grand Vitara में पावर स्टेरिंग(Power Steering), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम(Anti Lock Braking System), एयर कंडीशनर (Air Conditioner) जैसी खूबियां मिलने वाली हैं। कार में कुछ नया प्रयोग करते हुए आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ eCVT गेयर बॉक्स का सपोर्ट दिया गया है, इससे आपके अनुभव को भी बेहतर बनाया जा सकता है

ये भी पढ़ें:Honda SP 125 2.O की तस्वीर ने दिखाया बड़ा सच! पहले 65kmpl माइलेज बाद में 715 km…

इंजन

1490 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट लेकर लॉन्च हुई Maruti Grand Vitara, 91.18bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क पैदा कर सकती है और यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है, ऐसा सुनने में आ रहा है की जल्द ही इसे किया जाएगा। हालंकि आधिकारिक तौर पर कोई भी बात सामने नहीं आ सकी है, कार बाजार में चल रही ख़बरों के मुताबिक Maruti Grand Vitara और Brezza को एक बार फिर साथ लेकर आने की योजना है, लेकिन इन मौजूदा वैरिएंट्स को भी जारी रखा जाने वाला है। सूत्र ये बता रहे हैं की कार का इंजन हाइब्रिड मॉडल पर तैयार होगा, इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिखेंगे

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।