Hero Splendor Plus 2.O की लॉन्च में आने वाले हैं सुरमा! 75kmpl माइलेज बोलकर…

Hero Splendor Plus

कम्यूटर बाइक मार्केट की बादशाह कही जाने वाली Hero Splendor Plus से जुड़ी कुछ ख़बरें इस समय सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जैसा की आप जानते ही होंगे की ये बाइक कम कीमत में अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत रही है और ये काम सालों से निरंतर चल रहा है। इतने दिनों बाद भी इसी बिक्री में कोई भी कमी देखने को नहीं मिल रही है और जल्द ही इसके नए वेरिएंट पर काम शुरू होने जा रहा है, जी हाँ, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप। हीरो कंपनी ने Hero Splendor Plus के नए वेरिएंट पर काम शुरू कर दिया है, हालाँकि पुराने मॉडल को भी जारी रखा जाएगा।

इसके लिए नए प्रयोग और साथ में रीसर्च पर काम चल रहा है, फीचर्स से लेकर लुक तक में आपको नयापन देखने को मिलेगा। जैसे ही इसकी कोई भी जानकारी सामने आती है, आपके लिए लेकर आएंगे। अगर आप एडवांस मॉडल Splendor Plus Xtec को खरीदना चाहते हैं फिर ये भी उपलब्ध है, अगर आप पुराने मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं फिर इनके फीचर्स निचे दिए जा रहे हैं,

इंजन

Hero Splendor Plus में हमेशा की ही तरह 100cc का इंजन दिया गया है, लेकिन अब जितने भी नए यूनिट्स का निर्माण हो रहा है उन सभी में एमिसन बेस को बदला जा रहा है, यानी की सभी बाइक्स को बीएस VI फेज़ 2 पर बनाया जा रहा है। अब इसे भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है, इससे प्रदुषण को कम करने में मदद मिलेगी

कीमत

Hero Splendor Plus के नए मॉडल की कीमत के बारे में डीलर से सही जानकारी मिल सकती है, लेकिन सुचना के मुताबिक ये ऑन रोड 89,964 रुपये में मिल जाएगी। इसे 3,051 रुपये की मासिक EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है, बाकी अन्य ऑफर्स भी उपलब्ध हैं

ये भी पढ़ें:2.80 लाख रुपये में ही बिकने वाली है Himalayan 450! लॉन्च से ठीक इतने दिन पहले…

फीचर्स

बेसिक तौर पर बाइक को क्लासिक रखने की कोशिश हुई है, जिसमें एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर का सपोर्ट मिलता है। साथ में चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी मिलने वाली है। इसके दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, इसे भी अपडेट किया जा रहा है। दावे के मुताबिक Splendor Plus, 75kmpl का माइलेज देती है, यानी की एक लीटर पेट्रोल भरवाने पर 75 किलोमीटर का सफर तय हो सकता है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।