Kia Seltos facelift 2023 पर आया पाकिस्तानी लडककियों का दिल, भारत आने पर ही…

kia-seltos-facelift-2023

साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia मोटर्स अपनी Kia Seltos के facelift वेरिएंट को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। इस कार का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है, लेकिन आधिकारिक ऐलान होने में अभी और देर हो सकती है। कार के फेसलिफ्ट वैरिएंट में फीचर्स लुक और स्पेसिफिकेशन के साथ काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। इसके कुछ बेसिक फीचर्स पिछले मॉडल से लिए जा सकते हैं, आइए जानते हैं Kia Seltos के फीचर्स के बारे में, जो Kia Seltos facelift 2023 में भी देखने को मिल सकते हैं।

Kia Seltos सेफ्टी फीचर्स

Kia Seltos में सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), Day & Night Rear View Mirror, पैसंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स (Automatic Headlamps), EBD, Electronic Stability Control,

Follow Me Home Headlamps, रियर कैमरा (Rear Camera), स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक्स (Speed Sensing Auto Door Lock), ISOFIX Child Seat Mounts, हेडअप डिस्प्ले (Head-Up Display), Pretensioners & Force Limiter Seatbelts, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (Blind Spot Monitor), हिल असिस्ट (Hill Assist) और 360 View Camera जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। ये सभी सेफ्टी फीचर्स नए मॉडल में नई खूबियों के साथ नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर धमाका मचाने आ रही Maruti Suzuki Hustler, फीचर्स देख लड़कियों ने कहा पापा हमको चाहिए

Kia Seltos Exterior

Kia Seltos के आउटसाइड में LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights, LED Fog Lamps, रूफ रेल (Roof Rail), क्रोम गर्निश (Chrome Garnish), इंटरग्रटेड ऐन्टेना (Intergrated Antenna), मूनरूफ़ (Moon Roof), सनरूफ (Sun Roof), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), एलाय व्हील्स (Alloy Wheels), रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), फ्रंट फॉग लाइट्स (Fog Lights – Front) और पावर अडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror) जैसी एडवांस खूबियां मिल रही हैं, इनमें भी काफी कुछ नया दिया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।