Maruti WagonR की खटिया खड़ी करने शोरूम पहुंची Tata Punch CNG! लड़कियों के साथ…

punch-cng

SUV सेगमेंट में भारतीय कस्टमर्स की पहली पसंद बन चुकी Tata Punch एक के बाद एक नए अवतार में दस्तक दे रही है। अभी तक आपने कार के पेट्रोल वैरिएंट को देखा होगा, लेकिन जल्द ही इसका CNG वैरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। जी हाँ, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तेजी से बढ़ी CNG गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी Punch को CNG फ्यूल बेस पर लॉन्च कर सकती है। जहां तक बात लुक और फीचर्स की है तो इसमें हमेशा की तरह ही समानता नजर आ सकती है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की कार के बेसिक में कोई भी बदलाव न करते हुए इसे पहले की ही तरह रखा जा सकता है।

टाटा मोटर्स जब अपनी कारों में फ्यूल सिस्टम का बदलाव करती है तो लुक और फीचर्स से कोई भी छेड़छाड़ नहीं की जाती। ऐसा ही कुछ Tata Punch के साथ हो सकता है। अगर आप भी एक दमदार SUV कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Punch CNG के लिए इंतजार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कार के पेट्रोल वैरिएंट में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Tata Punch स्पेसिफिकेशन

Tata Punch में 1199cc का 3 सिलिंडर 4 valves 1.2 l Revotron Engine इंजन दिया जाता है, जो 6000 rpm पर 86.63bhp की पावर और 3250+/-100 rpm पर 115Nm का टॉर्क देने की क्षमता लेकर आता है। 5 सीटर इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं। 366 लीटर का बूटस्पेस कम्फर्ट के हिसाब से काफी बेहतर शाबित हो सकता है। दावे के मुताबिक Tata Punch, 18.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है इसके साथ मिलने वाला 37 लीटर का फ्यूल टैंक लंबी दूरी तय करने में सहायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही हुए Mahindra Bolero Neo Plus के दर्शन! कभी शोरूम की छत पर…

Tata Punch फीचर्स

Tata Punch में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही खास हैं, इसमें इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्टरी (Fabric Upholstery), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), लेदर रैप गियर शिफ्ट सिलेक्टर (Leather wrap gear-shift selector), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button), ग्लोव बॉक्स कूलिंग (Glove Box Cooling), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), ड्राइवर एयरबैग और पैसंजर एयरबैग शामिल हैं।

Punch CNG में मिलने वाले फीचर्स भी ऐसे ही हो सकते हैं, हालांकि सेफ्टी का ख्याल रखते हुए कुछ फीचर्स को हटाया भी जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।