कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai motors, कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेगमेंट में अपनी Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है। इस कार का सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है, कंपनी की ओर से एक-एक करके फीचर्स की जानकारी दी जा रही है। अबतक जो बातें सामने आई हैं, उनके मुताबिक हुंडई एक्सटर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे। यहीं नहीं, कंपनी ने ये साझा किया है की एक्सटर में 40 एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ कुल 60 सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं और यही इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है।
हुंडई एक्सटर की बुकिंग पिछले महीने ही शुरू कर दी गई थी, इसे 11 हजार रुपये की टोकन मनी देकर आप भी बुक कर सकते हैं। इस कार में दो अलग-अलग इंजन और ट्रिम्स दिए जाने वाले हैं, इसमें 1.2 l Kappa petrol और 1.2 l Bi-Fuel kappa Petrol साथ ही CNG की पेशकश की जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अबतक जो भी बुकिंग के आंकड़े आए हैं, उनके मुताबिक cng की मांग सबसे अधिक है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कम खर्च और अधिक माइलेज मानी जा रही है।
स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में Headlamp Escort function, ऑटो हेडलैम्प्स, ISOFIX, Rear Defogger, Rear Parking Camera, TPMS, Burglar Alarm, ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (Vehicle Stability Management) और HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल), 3-Point Seat Belt, सीट बेल्ट रिमाइंडर, कीलेस एंट्री, ABS साथ ही EBD, रियर पार्किंग सेंसर और ESS की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: हो गया ऐलान, दिवाली पर आ रही है Maruti Celerio! फीचर्स देख छोड़ देंगे सुतली बम
Hyundai Exter की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर हो सकती है, इसके बारे में आधिकारिक जानकारी इसी महीने के अंत तक साझा की जा सकती है। बेसिक फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एयर कंडीशनर, एयर क्वालिटी कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लैंप, led हेडलाइट्स, रियर मिरर वाइपर, अडजस्टेबल सीट्स, ऑटो हेडलैंप, क्रैश सेंसर, पावर विंडो फ्रंट, अडजस्टेबल स्टीयरिंग (टिल्ट), रियर ac वेंट्स, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, लो फ्यूल इंडिकेटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसी खूबियां Hyundai Exter में दी जाने वाली हैं। कार के बारे में जैसे ही कोई और जानकारी सामने आती है, आपके साथ विस्तृत तौर पर साझा की जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी