Toyota के इस कार को आखिर क्यों नहीं खरीद रहे लोग, क्या है वजह? देख ले नहीं तो पछताना पड़ेगा

Toyota Vellfire Price, Feature, Specification, Images, Colours & Reviews

लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली टोयोटा कंपनी भारतीय बाजार में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। इनकी दो गाड़ियां फॉर्च्यूनर और इनोवा को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। लग्जरियस गाड़ी बनाने के बाद भी इनकी गाड़ियां बजट के अंदर होती है। इस कंपनी की सबसे ज्यादा इनोवा (MPV) को पसंद किया जाता है। पिछले महीने कंपनी के इनोवा की सेल्स नंबर 1 पर रही थी। लेकिन इसी कंपनी की एक ऐसी भी लग्जरियस गाड़ी है, जिसकी सेल्स बिल्कुल डाउन चली गई है।

वेलफायर नाम की MUV कि सेल्स पिछले साल यानी मई 2022 में सिर्फ और सिर्फ 44 यूनिट थी। मतलब की कंपनी को सालाना दर पर 89% का घाटा उठाना पड़ा। आगे इस खबर में हम आपको इसी MUV कि सारी खूबियां बताने वाले हैं। आखिर क्या वजह है कि इसकी सेल्स इतनी डाउन जा रही है।

Toyota Vellfire इंजन

इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) में आपको 2494 cc की पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाती है, जो कि 4700 rpm पर 115.32 bhp की पावर और 2800 से 400 rpm पर 198 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें फोर व्हील ड्राइव फंक्शन दी जाती है। और यह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) कार सिर्फ आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें- Hyundai Alcazar 1.5-litre turbo-petrol मॉडल हुआ लॉन्च, फीचर्स देख छूटेंगे पसीने

Toyota Vellfire फीचर्स

कुछ खास फीचर्स के तौर पर इस Toyota Vellfire में ग्राहकों को बिजनेस क्लास जैसी सीट्स, एंजॉयमेंट के लिए 13 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17 जेबीएल के बड़े-बड़े स्पीकर, सीट्स के दूसरी कतार में फोल्डिंग ट्रे और सीट्स के ही दूसरी कतार में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ऑप्शन दी जाती है। वहीं, कुछ बेसिक के तौर पर पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर-साइड एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और व्हील कवर जैसे कुछ फीचर्स दी जाती है।

Toyota Vellfire माइलेज

माइलेज के मामले में भी टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) काफी अच्छी मानी जाती है। लंबे सफर के लिए कंपनी की ओर से इस 7 सीटर इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) में 58 लीटर का फ्यूल टैंक किया जाता है। वहीं, यह MUV कार लगभग 16 kmpl तक की माइलेज दे देती है।

ये भी पढ़ें- Honda City Hybrid के आगे पानी मांगते नजर आई Maruti, 27 kmpl माइलेज…

टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) कीमत

टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) आपको सिंगल वेरिएंट में देखने को मिलती है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 96 लाख 55 हजार रूपये है।

क्या है सेल्स डाउन की वजह?

दरअसल, इस मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) की कीमत काफी ज्यादा है। जो कि कोई भी मिडिल क्लास या हायर मिडिल क्लास की बजट में नहीं आता है। यही एक बड़ी वजह है कि गाड़ी की बिक्री काफी गिर गई है।

Latest Post-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।