देशी फीचर्स के साथ विदेशी तड़का लेकर आ रही है Tata Punch CNG, Hyundai लौटी कोरिया?

tata-punch-cng

CNG गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए टाटा मोटर्स अपनी पंच के CNG वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है। इससे पहले भी कंपनी कई अलग-अलग गाड़ियों को इस वैरिएंट में लॉन्च कर चुकी है। Tata Punch CNG को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी सुचना नहीं मिली है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में नए फ्यूल सिटस्म के अनुसार बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। जानकारों का मानना है की Punch CNG के सेफ्टी फीचर्स पहले की ही तरह हो सकते हैं। आइए जानते हैं कार में मिलने वाले फीचर्स को, जिन्हें नए मॉडल में भी दिया जा सकता है।

Tata Punch CNG स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Tata Punch CNG में 1199CC का 1.2 l Revotron Engine दिया जा सकता है। ये 6000rpm पर 117.74bhp की पावर और 3250+/-100rpm पर 115Nm का टॉर्क दे सकता है। कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गियर बॉक्स दिए जा सकते हैं। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 37 लीटर/किलो की हो सकती है।

Tata Punch CNG सस्पेंशन/ ब्रेक

जानकारी के मुताबिक Tata Punch CNG के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ Independent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ Semi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber सस्पेंशन दिया जा सकता है।

Tata Punch CNG डायमेंशन

Tata Punch CNG का साइज पहले की ही तरह बरकरार रखा जा सकता है, इसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 3827 X 1742 X 1615mm है। 5 सीटर इस कार में 366 लीटर का बूटस्पेस दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 870 रुपये की emi में घर ले जाएं Hf Delux Black, 70kmpl माइलेज बोलकर कर दिया कमाल

Tata Punch CNG फीचर्स

Tata Punch CNG में लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), इलेक्ट्रॉनिक ,मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल एक ईको (Driving Experience Control Eco), ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), मैन्युअली अडजस्टेबल रियर व्यू मिरर (Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror) और हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Tata Punch CNG कीमत

Tata Punch CNG को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्च के वक़्त ही सामने आएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।