870 रुपये की emi में घर ले जाएं Hf Delux Black, 70kmpl माइलेज बोलकर कर दिया कमाल

hf-deluxe-black

Hero Splendor Black की लोकप्रियता को देखते हुए देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motorcop ने HF DELUXE के भी ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जी हाँ, HF DELUXE अपनी उसी दमदार परफॉरमेंस के साथ अब नए अवतार में लॉन्च हो चुकी है। बाइक के ब्लैक एडिशन से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। जहां तक बात फीचर्स की है तो इनमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, HF DELUXE के उपलब्ध (Hf Delux DRUM KICK CAST, Hf Delux DRUM SELF CAST, Hf Delux I3S DRUM SELF CAST और Hf Delux GOLD BLACK) वैरिएंट में से किसी भी मॉडल को चुना जा सकता है। इनकी शुरुआती कीमत क्रमशः 62002 रुपये , 67552 रुपये , 67552 रुपये और 68522 रुपये है। आइए जानते हैं बाइक के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

HF DELUXE स्पेसिफिकेशन

HF DELUXE में 97.2 cc का Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC इंजन मिलता है, इसमें 8000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क देने की ताकत मौजूद है। इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प दिए जा रहे हैं साथ ही Advanced Programmed Fuel Injection का फीचर भी दिया जा रहा है।

HF DELUXE फीचर्स

HF DELUXE में Multiplate Wet क्लच के साथ 4-speed Constant Mesh गियर बॉक्स दिए जा रहे हैं, बाइक के फ्रंट में Telescopic Hydraulic Shock Absorbers और रियर में Swingarm with 2-Step Adjustable Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन मिलता है। वहीं सेफ्टी के तौर पर अगले टायर में 130 mm और पिछले टायर में भी 130 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है, पिछले टायर में Integrated Braking System का सपोर्ट भी दिया गया है। फ्रंट टायर का साइज 2.75 x 18 – 4PR/42P और रियर टायर का साइज 2.75 x 18 – 6PR/48P है। डीलक्स में आपको 12V – 3Ah की बैटरी मिल जाती है साथ ही 12V – 10W x 4 – MFR का टर्न सिग्नल लैंप, 12V -5 / 10W – MFR टेललाइट और 12 V – 35 / 35 W का हेडलैंप मिलता है।

बाइक की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 1965X 720 X 1045 mm है। 805 mm सैडल हाइट, 165 mm ग्राउंड क्लीयरेन्स और 9.6 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक और भी दमदार हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Girlfriend निकट नही आवे Honda Shine 100 का नया अवतार जब हाथ में आवे, फीचर्स भी कमाल के मिल जावे

HF DELUXE emi प्लान

HF DELUXE को फाइनेंस पर खरीदने वालों के लिए कई अलग-अलग प्लान मौजूद हैं। अगर आपको इसे खरीदने के लिए अतिरिक्त 10 हजार रुपये की जरुरत है तो 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से 12 महीने के लिए 870 रुपये की emi बनेगी। अगर आपको 50 हजार रुपये की जरुरत है, तो 11 फीसदी ब्याज के हिसाब से 12 महीने के लिए 4,419 रुपये की emi बनेगी। फाइनेंस के बारे में ज्यादा जानकारी आपको नजदीकी डीलर से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।