Tata Harrier 2024: भारतीय ऑटो बाजार में बहुत जल्द टाटा मोटर कंपनी एक नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। दरअसल, कंपनी के द्वारा बताया गया है कि यह कोई नई एसयूवी नहीं बल्कि टाटा मोटर कंपनी की मौजूदा एसयूवी Tata Harrier की अपडेट वर्जन होने वाली है। और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एसयूवी को 2024 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर दिया जा सकता है।
बता दें की ट्रायल के दौरान सड़कों पर इसकी एक झलक भी देखने को मिली है, जिसे पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा कार के मुकाबले पूरी तरीके से बदली हुई है। फिलहाल, आगे की खबर में हम आपको इस नई अपडेट के साथ आने वाले तमाम चीजों के बारे में बताएंगे। जिसमें इसके इंजन से लेकर के फीचर्स और माइलेज से लेकर के कीमत सभी चीजों की जानकारी मौजूद होने वाली है।
Tata Harrier 2024 में आने वाली इंजन
जैसा कि मीडिया रिपोर्ट द्वारा कहा जा रहा है इस नई एसयूवी को महज डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो कि आपको 1956 सीसी में देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही यह भी मौजूद एसयूवी के तरह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन से लैस हो सकती है। वहीं, सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस एसयूवी में आपको लगभग 400 लीटर का बूट स्पेस भी देखने को मिल सकता है।
Tata Harrier 2024 की माइलेज
खबरों की माने तो इसमें आपको लगभग 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल सकता है। वहीं, इस एसयूवी को मेहज डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जो कि लगभग 15-16 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: शोरूम पहुंचा दमदार फीचर्स वाला Ather 450S, इस कीमत में नहीं मिलेगी ये वाली रेंज
Tata Harrier 2024 में आने वाली खास फीचर्स
कंपनी के सूत्रों की माने तो इस अपडेट में आपको तमाम तरीके के नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें की वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 8 एयरबैग एलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सोनी म्यूजिक सिस्टम जैसी चीजे शामिल हो सकती है।
Tata Harrier 2024 की कीमत
खबरों की माने तो इस एसयूवी की टोटल 18 वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 15 लाख रुपए हो सकता है।
Latest posts:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन