Tata Nexon CNG के फीचर्स देख, अपने देश लौटने की तैयारी में Nissan! Kia Sonet भी…

tata-nexon-cng

देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Tata Nexon को लेकर कंपनी ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सूत्रों की मानें तो टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Tata Nexon के सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसको लेकर ज्यादा खबरे सामने नहीं आई हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है।

बता दें, अभी Tata Nexon मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है, जिसमें कुल 11 वरिएंट देखने को मिलते हैं। जहां मैनुअल ट्रांसमिशन में XE, XM, XM(S), XZ, XZ Plus, XZ Plus ड्यूल टोन, XZ Plus (O), XZ Plus (O) ड्यूल टोन, XZ Plus Dark Edition और XZ Plus (O) Dark Edition जैसे वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं, तो वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में XMA, XMA (S), XZA Plus, XZA Plus dual tone, XZA Plus Dark Edition, XZA Plus (S), XZA Plus dual-tone (S), XZA Plus (O), XZA Plus (O) dual tone और XZA Plus (O) Dark Edition जैसे वेरिएंट देखने को मिलते हैं।

यह कार पहले से पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विक्लप के साथ आती है और अब CNG भी इसमें शामिल हो सकती है, जिसके आने से भारत में पहले से मौजुद Hyundai Venue, Kia Sonet, Renault Kiger, और Nissan Magnite जैसी गाड़ियों को चुनौती मिल सकती है। क्योंकि ये सभी कार भी अभी पेट्रोल, डीजल और CNG वर्जन में बिक रही है। वहीं, Tata Nexon के मौजूदा मॉडल को 8 लाख रुपये से लेकर 17.31 लाख रुपये तक की ऑन रोड कीमत में ख़रीदा जा सकता है। हालांकि ये प्राइस रेंज अलग-अलग वेरिएंट के साथ बदलता रहता है।

ये भी पढ़ें:Tata Safari के पसीने छुड़ाने आ गई Mahindra XUV700! अपने ही खेमे में…

Tata Nexon CNG के आने से मारुती को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि CNG वर्जन की कारों को लॉन्च करने में मारुती सबसे आगे चल रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, नई Tata Nexon में माइलेज का खासा ध्यान रखा जा सकता है, जो कि CNG कारों का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट होता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।