Hyundai i20 के आते ही Maruti Baleno की खटिया खड़ी, बिस्तरा गोल! अब नहीं…

hyundai-i20

Hyundai i20: 8 लाख की शुरुआती ऑन रोड कीमत में आने वाली गाड़ियों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन सही चुनने में अक्सर ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अगर आपका बजट भी आठ लाख के आस पास का है तो अभी जो गाड़ी आपको दिख रही है इसे खरीद सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की बिना फीचर्स और प्राइस डिटेल को जाने कैसे किसी कार को ख़रीदा जा सकता है, तो बता दें की आगे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके फीचर्स की जानकारी ही देने वाले हैं।

8.42 लाख रुपये से शुरू होकर 13.91 लाख रुपये तक की रेंज में आने वाली Hyundai i20 के कुल चार वेरिएंट अब तक लॉन्च हुए हैं, इसमें Magna, Sportz, Asta और Asta (O) शामिल हैं। अपने बजट और जरुरत के हिसाब से किसी भी एक वेरिएंट को चुन सकते हैं, ये पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है। i20 के साथ तीन अलग-अलग इंजन का भी विकल्प आता है, इसमें 1.2-litre NA petrol इंजन, 1.5-litre diesel इंजन और 1.0-ltire turbo-petrol इंजन दिए गए हैं। इन तीनो ही इंजन की अपनी अपनी खासियत है, इसके मैन्युअल वेरिएंट में 5 स्पीड गेयर बॉक्स मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें:Tata Nexon CNG के फीचर्स देख, अपने देश लौटने की तैयारी में Nissan! Kia Sonet भी…

अगर आप इसी बजट में कोई और गाड़ी लेने की सोच रहे हैं फिर Maruti Suzuki Baleno, Tata Altroz, Maruti Suzuki Swift और Volkswagen Polo, जैसी गाड़ियां भी अच्छा ऑपशन हो सकती हैं। फीचर्स और कीमत के मामले में भी ये सभी कारें Hyundai i20 के मिलती जुलती हैं, वहीं अगर बात करें i20 में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स की तो कार में कुल 6 एयर बैग्स (ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग) के साथ रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, एबीएस के साथ EBD और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल है।

इनके होने से सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सकता है, अगर आप भी ऐसे ही फीचर्स वाली गाड़ी की तलाश में हैं फिर Hyundai i20 को एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं, ऑफर की जानकारी डीलर के माध्यम से पता लग जाएगी, साथ में फाइनेंस और EMI प्लान भी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।