दिल्ली वाली फैक्ट्री से लीक हुआ S-Presso 2023 का डिज़ाइन, फीचर्स देख बेहोस हुए…

s-presso-2023

Maruti इंडिया की रेंज में शामिल एक हैचबैक कार को बदलने की बात चल रही है, बदलना मतलब ये की अब उसके नए मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इस कार के डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक में नयापन देखने को मिलेगा, जहां तक बात स्पेसिफिकेशन्स की है तो ये पहले की ही तरह रहने वाले हैं। अभी जो कार आपको दिख रही है ये मारुती सुजुकी की S-Presso 2023 है, इसके नए मॉडल ने सभी को हैरान कर दिया है। किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा की स्प्रेसो ऐसी नजर आ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने नए मॉडल (S-Presso 2023) को रजिस्टर करा लिया है, जोकि साल के अंत तक सड़क पर भी देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं कार में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स को, जिन्हें पिछले मॉडल से लिया जा रहा है। K1OC CNG इंजन के साथ आने वाली S-Presso में 998 सीसी का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। ये 5500 आरपीएम पर 55.92bhp की पावर और 3400 आरपीएम पर 82.1 NM का टॉर्क देता है। प्रति सिलिंडर 4 वाल्वस के साथ इंजन की परफॉरमेंस बेहतर हो जाती है। 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ ड्राइविंग शानदार हो जाती है और इसकी डिमांड भी सबसे अधिक है।

कार के CNG मॉडल में 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जोकि पेट्रोल में महज 27 लीटर का है। दावे के मुताबिक CNG से चलने पर S-Presso, 32 का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल में 24 का। S-Presso 2023 के नए मॉडल में माइलेज थोड़ा कम हो सकता है, ऐसा हम नहीं जानकार बता रहे हैं। जानकारों का कहना है की परफॉरमेंस और इंजन पावर बढ़ने से कार का माइलेज कम होगा, जोकि जाहिर है।

ये भी पढ़ें: Yamaha ने दिया गच्चा, Electric scooter NEO के बाहर आने पर लगाई पाबंदी, दो साल तक…

S-Presso 2023 में मिलने वाले कुछ फीचर्स में,

  • लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
  • एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
  • रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
  • एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
  • हीटर (Heater)
  • पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
  • पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
  • सेंट्रल कंसोल आर्मरेस्ट (Central Console Armrest)
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर (Gear Shift Indicator) और
  • पार्किंग सेंसर (Parking Sensors) का नाम हो सकता है। इसकी कीमत अगले कुछ समय में जारी की जा सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।