जापान से भारत के लिए रवाना हुई Toyota Crown, अगले दो दिन में हो सकती है सीधे…

toyota-crown

सालों पहले सड़कों पर धमाल मचाने वाली Toyota Crown एक बार फिर देखी गई है। जी हाँ, अभी हाल ही में आयोजित हुए एक शो में इस कार को देखा गया, वो भी नए अवतार में। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक टोयोटा कंपनी अपनी इस कार को फिर लॉन्च करने जा रही है, लेकिन एक स्पेशल एडिशन के तौर पर।

आपको बता दें की Toyota Crown अपने समय की सबसे धाकड़ कारों में से एक थी और इसके फीचर्स भी तगड़े हुआ करते थे। अभी जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक कंपनी एक आयोजन के लिए अपनी इस कार को पेश करेगी, हालांकि कस्टमर्स के लिए ये आएगी या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं है। जानकारों का भी कहना है की इस कार को दोबारा बड़े स्तर पर लॉन्च करना मुमकिन नहीं है और भारत में खासकर के।

चलिए जानते हैं इसके मौजूदा मॉडल में मिलने वाली खूबियों के बारे में, जोकि अब सड़क से गायब है। 2997cc का इंजन इसकी सबसे बड़ी ताकत थी, कंपनी ने Crown के बाद भी इसे उपयोग में लाने की कोशिश की, लेकिन अन्य चीजों की वजह से इसे उतना पसंद नहीं किया गया। सेडान बॉडी वाली इस कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता था, जोकि लंबी दूरी के लिए काफी सहायक था। कंपनी ऐसा दावा करती थी की Toyota Crown एक लीटर फ्यूल में 13 किलोमीटर का सफर तय करती है और फ्यूल टैंक फुल करने पर 650 किलोमीटर।

ये भी पढ़ें: Splendor की बैंड बजाने आ गई TVS Fiero 125, माइलेज में है सबकी अम्मा

डायमेंशन के बारे में जो जानकारी है, उसके मुताबिक Toyota Crown 1475mm ऊंची, 4950mm लंबी और 1790mm चौड़ी थी, इस नंबर को देखकर आप ये अनुमान लगा ही सकते हैं की कार कितनी लक्सरी थी। 5 सीटर इस कार का कुल वजन 1900 किलोग्राम के करीब था, इसकी सबसे अधिक सेल्स जापान में थी। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख रुपये तक जाती थी,जोकि फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से काफी कम थी।

Toyota Crown को कंपनी आने वाले सालों में किस नए मॉडल के तौर पर विकसित कर सकती है, इसके लिए जैसे ही कोई प्लान शेयर किया जाता है। आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आएंगे।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।