Royal Enfield Motorcycles: आने वाला साल यानी की 2024 रॉयल एनफील्ड मोटर कंपनी के ग्राहकों के लिए बड़ी ही खुशनुमा होने वाला है। क्योंकि इस साल कंपनी अपनी बहुत सारी बेहतरीन बाइकों को लॉन्च कर सकती है। वैसे तो कई बाइकों के बारे में कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर भी जानकारी साझा की है। लेकिन कुछ ऐसी बाइके हैं, जिनके लॉन्चिंग को लेकर महज कयास ही लगाये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इन सभी बाइकों को इसलिए जल्द से जल्द लांच कर रही है, क्योंकि फिलहाल भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का मुकाबला जावा मोटर कंपनी और हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियों से है।
फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर चार बाइकों के लॉन्चिंग डेट को लेकर कहा है। आने वाले साल में यह चार बाइक आपको भारतीय सड़कों पर देखने को मिलने वाले हैं। इनमें सबसे पहला नंबर रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का है, वही दूसरा नंबर रॉयल एनफील्ड हंटर 450 का है, तीसरा नंबर रॉयल एनफील्ड क्लासिक पावर 450 का है और चौथा नंबर रॉयल एनफील्ड एक स्क्रैंबलर 450 का है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
कंपनी ने अभी हाल ही के हुए ऑटो एक्सपो में इस बाइक के डिजाइन को दिखाया था। जिसके डिजाइन को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और हाल फिलहाल इसकी लांचिंग भी होने वाली है। माना जा रहा है कि साल 2024 के शुरुआती महीने में ही इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा बाकी बाइकों से कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: vida v1 पर मिल रही है 31,000 रुपये की छूट! अभी लाभ उठाएं
रॉयल एनफील्ड हंटर 450
रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 पहले से ही बाजार में मौजूद है, ग्राहकों द्वारा उसे काफी प्यार दिया गया इसलिए कंपनी ने इसके इंजन पावर को बढ़ाकर के अब एक नई रॉयल एनफील्ड हंटर मार्केट में लाने के विचार में है। माना जा रहा है कि यह बाइक आपको आने वाले साल के मार्च अप्रैल महीने में देखने को मिल सकता है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक पावर 450
आज तक आपने रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बारे में ही सुना होगा। लेकिन अब इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी इसके इंजन पावर को बढ़ाकर 450cc करने वाली है और यह बाइक हमें 2024 के नवंबर महीने तक देखने को मिल सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी