लॉन्च से पहले ही लीक हुए Renault Duster 2023 के फीचर! कभी देखा…

renault-duster-2023

Renault कंपनी की टॉप सेलिंग suv कार Duster को लेकर भारत में भले ही जायद क्रेज देखने को न मिले, लेकिन यूरोप में इसके चाहने वालों की लाइन लगी हुई है। पांच सीटर इस कार की लोकप्रियता को और भी बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द ही इसे अपडेट कर सकती है। कार में जिन बदलावों को किया जाना है, उनमें फीचर्स और डिज़ाइन को प्रमुख तौर पर चेंज किया जा सकता है।

Renault Duster इंजन

एक्सपर्ट्स के मुताबिक कार के नए मॉडल में इंजन को नहीं बदला जाने वाला है, हालांकि एक और इंजन विकल्प के तौर पर पेश किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल में 1498 सीसी का 1.5L Petrol Engine मिलता है, ये 5600 आरपीएम पर 104.55bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे पांच स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Renault Duster फ्यूल और परफॉरमेंस

Renault Duster के मौजूदा मॉडल में दिया जा रहा इंजन BS VI एमिसन नॉर्म्स पर आता है, जबकि नए मॉडल को अनिवार्य तौर पर BS VI 2.O एमिसन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया जाएगा, इसकी वजह से कार के पावर और टॉर्क में कोई भी बदलाव नहीं होगा। लंबी दूरी के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है, जोकि नए मॉडल में भी जारी रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में सबके छक्के छुड़ाने आ रही Celerio 2024, देखते ही लड़कियां होगी दिवानी

Renault Duster फीचर्स

Renault Duster में पावर स्टीयरिंग (Power Steering), पावर विंडोस रियर/ फ्रंट (Power Windows), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering) जैसी खूबियां दी हुई हैं, लेकिन नए मॉडल में हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener), लो फ्यूल वार्निंग (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet) और ट्रंक लाइट (Trunk Light) जैसे फीचर्स भी दिए जाने वाले हैं।

Renault Duster कीमत

Renault Duster को अभी 8.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ख़रीद सकते हैं, टॉप मॉडल के साथ ये कीमत 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। बात नए मॉडल की करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत दस लाख रुपये हो सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।