इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि भारत में दोपहिया बाजार में छोटी बाइक और स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा योगदान है। लेकिन पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में प्रीमियम मोटरसाइकिल की नई डिमांड आ गई है। हाल ही में देखा गया है की, युवा पीढ़ी के बीच ऐसी बाइक्स खरीदने का चलन बढ़ गया है। इसे देखकर ऑटोमोबाइल कंपनियां भी अपने नए-नए मोटरसाइकिल शोकेस कर रही हैं। इस साल भारत में ऐसे कई दोपहिया वाहन पहले ही लॉन्च किए जा चुके हैं। साथ ही कई मॉडल्स टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़को पे नजर आयी हैं। आइये ऐसी ही पांच बेहतरीन मोटरसाइकिलों पर इस रिपोर्ट में विस्तार से चर्चा करते है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450)
सूची में सबसे पहले स्थान पे रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) है। भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा जा चूका है। यह मोटरसाइकिल एक नए लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च होने जा रही है। आने वाला रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) मॉडल पुराने हिमालयन पर ही आधारित होने वाला है। इसका पॉवर आउटपुट KTM 390 के बराबर हो सकता है।
ये भी पढ़े- पेट्रोल से मिलेगा राहत आ गई Royal Enfield की Electric Bullet 2024, एक चार्ज में 700..
फीचर की बात करे तो इस नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्विचेबल एबीएस और ट्यूबलेस टायर के साथ स्पोक रिम्स मिल सकता हैं। नई हिमालयन 450 (Himalayan 450) में नया टैंक, बेहतर हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिलने वाला है। इस हिमालयन 450 (Himalayan 450) बाइक के इंजन का इस्तेमाल Royal Enfield भविष्य में कई सारे नई बाइक्स में कर सकती है.
केटीएम 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) स्पोक व्हील्स के साथ
इस बार केटीएम नए स्पोक व्हील्स के साथ 390 एडवेंचर ला रहा है। एडवेंचर मॉडल को फिलहाल अलॉय रिम्स के विकल्प के साथ पेश किया गया है। सेफ्टी पैकेज में तीन एबीएस मोड मिल सकते हैं, लेकिन इसके पहिए में कोई परिवर्तन नजर नहीं आने वाला है। बाइक पहले की तरह 373 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन पर चलेगी, जिससे 43 एचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350)
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की नई लॉन्च लिस्ट में एक और नई अपडेटेड वर्जन बुलेट 350 है। J प्लेटफॉर्म की शुरुआत के बाद से कंपनी की लाइनअप में यह एकमात्र बाइक है, जिसमें कंपनी का पुराना 350cc इंजन है, लेकिन इस बार इसमें Meteor 350 और Classic 350 में इस्तेमाल होने वाला इंजन दिया जाएगा। जो 20 hp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा कर सकता है।
यामाहा (Yamaha) की बड़ी बाइक
फाइनली यामाहा (Yamaha) भारत में मिडिल क्लास सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम हैं – Yamaha YZF R7 और MT-07। दोनों बाइक्स को कंपनी के विभिन्न डीलरशिप्स पर पहले ही शोकेस किया जा चुका है। साथ ही कई डीलर्स इन बाइक्स का बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, जिसके लिए 10,000-20,000 रुपये लिए जा रहा हैं। दोनों बाइक्स भारत में 2023 की दूसरी छमाही में बाजार में आ सकती हैं।
बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) ने मिलकर विकसित की बाइक्स
बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) की लंबे समय से चली आ रही साझेदारी इस बार साकार होने वाली है। बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) भारत में एक संयुक्त रूप से विकसित मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार कर रही है। हाल ही में लीक हुई तस्वीरों से उम्मीद लगाई जा रही है की इस बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। भारत के बाद बजाज-ट्रायम्फ (Bajaj-Triumph) की ये मोटरसाइकिल विदेशी बाजार में भी उतारी जाएगी। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के मोटरसाइकिल से होने वाली है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी