Dacia के अवतार में लॉन हुई नई Duster! फीचर्स ऐसे की होस उड़ जाएंगे

dacia

रेनो मोटर्स ने नई Dacia को लॉन्च कर दिया है, ये कार भारत में Duster के नाम से बेची जाने वाली है। जी हाँ, नए लुक और एडवांस फीचर्स के साथ ग्लोबल मार्केट में आई डेसिया को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, इस कार में मिलने वाली खूबियां बेहद ही एडवांस होने वाली हैं। शुरुआती तौर पर कार को कुछ ही देशों में लॉन्च किया गया है, बाकी बात रही भारत में लॉन्च होने की तो इसे दिवाली 2025 तक लाने की चर्चा है। नई डेसिया डस्टर का लुक किसी प्रीमियम कार की तरह है, इसे suv बॉडी पर डिज़ाइन किया गया है।

लगातार गिरती मांग की वजह से कुछ साल पहले इस डिस्टर के पिछले मॉडल को भारतीय मार्केट से हटा लिया गया था, हालांकि कुछ देशों में अभी भी इसकी बिक्री की जाती है। मौजूदा वक़्त की बात करें तो रीनॉल्ट के पास इंडियन ऑटो मार्केट में अभी Kwid है, इस कार को लेकर कस्टमर्स का रिस्पांस पॉजिटिव रहा है।

Dacia को लेकर भी कंपनी कुछ ऐसा ही उम्मीद कर रही होगी, बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की करें तो माना जा रहा है ये कार एक नए इंजन विकल्प के साथ आएगी। जोकि पेट्रोल से संचालित होने वाला है, इसे ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है, हालांकि इसकी कोई भी जानकारी अभी तक शेयर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें: Mahindra के पास पेंडिंग पड़े हैं 2.85 लाख यूनिट्स के आर्डर! ये कार बना रही दिवाना

कार के इंटीरियर को बेहद ही एडवांस फीचर्स से लैश किया गया है, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले, नेविगेशन सिस्टम और सेफ्टी के लिए सीट बेल्ट्स होने वाले हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है की नई प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए कार को ADAS से लैश किया जा सकता है। ये सुविधा कार, यात्री और बाहर सड़क पर चलने वालों की सेफ्टी के लिए काम करती है। ADAS में कई अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स शामिल होते हैं।

बाहरी हिस्से में नया ग्रिल, LED लाइटिंग, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी हेडलैंप, पार्किंग कैमरा, सेंसर और एक फुल स्ट्रिप DRLs मिलने क संभावना है। स्ट्रिप drls से कार की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। बाकी की खूबियां भी शानदार होने वाली हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।