Ather के फॅमिली स्कूटर ने लॉन्च से पहले ही किया धमाल, जानिए क्या होगा खास?

scooter

Ather family ev scooter: देश की बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में गिनी जाने वाली Ather ने बड़ा सरप्राइज दिया है। हाल ही में एथर एनर्जी ने एक अलग डिजाइन वाले फैमिली स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वे एक ऐसे स्कूटर पर काम कर रहे हैं जिस पर पूरा परिवार सवार हो सकेगा। हालाँकि, यह ठीक से पता नहीं है कि कितने लोग बैठ सकते हैं। अभी अथेर का सीधा मुकाबला ओला, टीवीएस, बजाज से होती है। इनके पास लाइनअप में 450X और 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं और अब कंपनी कुछ अलग करने जा रही है।

कंपनी के सीईओ ने बताया की यह स्कूटर 2024 में लॉन्च किया जाएगा, साथ में ये भी कहा की इसमें कोई शक नहीं कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। संकेत मिल रहे हैं की इसकी कीमत अधिक होने वाली है, जाहिर भी है। स्कूटर की लॉन्च के साथ ही इसके फीचर्स और फाइनेंस प्लान का भी ऐलान किया जाएगा।

कंपनी के लाइनअप में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं – 450S और 450X। इनमें 450X में 3.7 kwh का बैटरी पैक है जो सिंगल चार्ज पर 150 किमी तक की रेंज दे सकता है। वहीं, 450S की रेंज सिंगल चार्ज पर 115 किमी है और दोनों स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यानी की किसी भी हाल में आप ICE मॉडल को मिस नहीं करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: Dacia के अवतार में लॉन हुई नई Duster! फीचर्स ऐसे की होस उड़ जाएंगे

एथर 450S की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और 450X की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस रेंज और कीमत में ओला एस1 प्रो, ओला एस1एक्स, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर आते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है की ATHER के इस फैसले से एक नए सेगमेंट की शुरुआत होने जा रही है, माना जा सकता है की बाकी कंपनियां भी ऐसे ही प्लान पर काम करें।

अथेर से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक वो इलेक्ट्रिक बाइक पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन अभी उनका पूरा फोकस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर है। इलेक्ट्रिक बाइक को अगले साल के अंत से लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें की ओला भी इलेक्ट्रिक सुपर बाइक लेकर आने वाली है, इसे पन्द्र अगस्त को पहली बार शोकेस किया गया था।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।