इस दिन लॉन्च होगी नई Bobber Bullet, फीचर्स में है सबका बाप

royal-enfield-classic-350-bobber

बाइक मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Royal Enfield ने अपनी गाड़ियों को पुराने लुक में लॉन्च करने का सिलसिला जारी रखा है, इसके लिए एक और गाड़ी का नाम सामने आ रहा है और वो है Royal Enfield Classic 350 Bobber, जी हाँ, हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की इस बाइक की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और अब ये आधिकारिक तौर पर पुष्ट हो चुका है की गाड़ी को लॉन्च किया जा रहा है, क्योंकि पिछले महीने ही इसे सड़क पर देखा गया, जिसके बाद से कंपनी के पुराने कस्टमर्स में इसे लेकर काफी उत्सुकता है।

Royal Enfield Classic 350 Bobber में इंजन को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा, हालाँकि अब ये नए एमिसन बेस पर डिज़ाइन किया जाएगा। गाड़ी का लुक सबसे बड़ा किरदार निभाने वाला है, इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है और जल्द ही पहली तस्वीर भी जारी कर दी जाएगी। नाम की ही तरह Classic 350 Bobber में 350 सीसी का इंजन मिलने की उम्मीद है, जिसकी परफॉरमेंस पहले से बेहतर होने वाली है, जहाँ तक बात है पावर और टॉर्क की तो इसमें बड़ा अंतर नजर आ सकता है।

ये भी पढ़े: Royal Enfield bullet electric: लॉन्च से पहले ही 300km रेंज वाली बुलेट की तस्वीरें लीक…!

गाड़ी के बाकी फीचर्स काफी एडवांस लेकिन क्लासिक अवतार में आएंगे, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसमें डिजिटल डिस्प्ले न देकर एनालॉग सिस्टम ही दिया जाएगा। इसके होने से आपको रॉयल एनफील्ड की पुरानी गाड़ियां याद आने वाली हैं, हालाँकि आज भी भी कंपनी अपनी ज्यादातर बाइक्स को इसी बेस पर तैयार करती और बेचती भी है।

सेफ्टी के तौर पर Royal Enfield Classic 350 Bobber में सिंगल चैनल एबीएस के साथ अगले टायर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है, इसके अलावा टुबलेस टायर, 6 गेयर बॉक्स के साथ और भी खूबियां दी जाने वाली हैं। ये कुछ ऐसी खूबियां हैं, जो बाकी कंपनियों के मुकाबले रॉयल एनफील्ड के लिए आम बात हैं। अगर आप एक नई बाइक लेने की सोच रहे हैं और वो भी क्रूजर बाइक तो, Royal Enfield के शोरूम जा सकते हैं, इनके पास जितनी भी गाड़ियां हैं उनमे से लगभग सभी को इसी बेस पर बनाया गया है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।