आ रही है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक suv eVX, एक चार्ज में देगी 550KM की रेंज

maruti-evx-2023

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी इलेक्ट्रिक कार का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारों को ऑटोमोबाइल कंपनिया लॉन्च कर रही है। इसी सिलसिले में मारुती भी अपनी eVX को लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें की इस कार को लेकर कंपनी ने अपने official site पर भी ऐलान कर दिया है। कंपनी इस कार को लेकर कई बड़े बदलाव भी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर बना रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की जिस कार को मारुती ने eVX के तौर पर पेश किया था वो एक प्रोटोटाइप था। बता दें की इस बार कई एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलने वाले है। आइए जानते है इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बारें में सारी जानकारी।

कंपनी रिपोर्ट की मानें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX को एरोडायनामिक सिल्हूट, लंबे व्हील बेस, छोटे ओवरहैंग्स, और ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए डिजाइन किया गया है। मतलब साफ है की इस एसयूवी को लेकर कंपनी बड़ा दाव खेलने की फीराक में है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के भारत में लॉन्च होने से सीधा टक्कर टाटा की Nexon से होगा। कहीं ना कहीं Maruti Suzuki इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में भी एक तरफा राज करने की सोच से इस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।

ये भी पढ़े: चार्जिंग की झंझट ख़त्म, Bajaj motors लेकर आ रहे हैं एक नया electric स्कूटर, बैटरी…

Maruti Evx 2023

फीचर्स से भरपूर होगी Electric Suv evx

फीचर्स के मामले में भी इस बार कोई कमी नहीं रहने वाली है। बता दें की कंपनी द्वारा दिए गए एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है की इस बार Maruti इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक प्रिमियम और लग्जरी एसयूवी बनाना चाहती है। कंपनी की मानें तो एक चार्ज में ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 550 किलोमीटर तय करने में सक्षम होगी। वहीं दूसरी तरफ बात करें बैटरी की तो 60kWh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें की रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है की इस बार बैटरी को लेकर कंपनी किसी खास टेकनोलॉजी का इस्तमाल कर सकती है।

कब होगी लॉन्च

लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।