मात्र 3.80 लाख रुपये में Maruti Ertiga खरीदने का सुनहरा मौका। जानें असली कीमत

maruti-ertiga

भारत में एक फैमिली कार की तलाश Maruti Ertiga पर आकर रूकती है, ऐसा इसलिए क्योंकि कम कीमत में यही एक कार है जो बड़े आराम से एक परिवार को सफर पर लेकर जा सकती है। नई Maruti Ertiga न खरीद पाने वाले कस्टमर्स को हम कुछ बेहतरीन ऑफर्स के साथ सेकंड हैंड एर्टिगा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप नई एर्टिगा खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए शुरुआती तौर पर 8.64 लाख रुपये लग सकते हैं, ये कीमत टॉप मॉडल के साथ 13.08 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं सेकंड हैंड एर्टिगा पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स के बारे में।

1: OLX पर रजिस्टर 2012 मॉडल Maruti Ertiga को 4,35,000 रुपये में बेचा जा रहा है, ये कार अबतक 51 हजार किलोमीटर चल चुकी है। डीजल इंजन, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में पावर स्टीयरिंग मिल रही है।

2: UP RTO में रजिस्टर Maruti Ertiga के 2019 मॉडल को 9,25,000 रुपये में बेचा जा रहा है, ये कार अबतक 59 हजार किलोमीटर चल चुकी है। 2019 मॉडल एर्टिगा अडजस्टेबल स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर के साथ ये कार पार्किंग सेंसर की सुविधा भी लेकर आ रही है।

3: 2018 मॉडल Maruti Ertiga, 7,70,000 रुपये में उपलब्ध है, ये कार अबतक 52 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। पावर स्टीयरिंग, ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ एबीएस की सुविधा दी जा रही है। Ertiga के इस मॉडल के साथ फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:Maruti Fronx लेने से पहले जान ले ये बड़ी बात, वरना होगा बड़ा नुकसान

4: 2022 मॉडल Maruti Suzuki Ertiga को मात्र 9,800 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसकी कीमत 13,30,000 रुपये रखी गई है। इसके साथ फाइनेंस और एक्सचेंज की सुविधा भी मिल जाती है। इसके साथ 2025 तक की इंस्युरेन्स वैलिडिटी भी मिल रही है।

5: OLX पर रजिस्टर एक एर्टिगा को 2012 मॉडल के तौर पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत 3,80,000 रुपये तय हुई है, यह कार अबतक 1.4 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है।

नोट: एर्टिगा के सेकंड हैंड मॉडल के बारे में दी हुईं सभी जानकारियां OLX से ली गईं हैं, कार के बारे में ज्यादा जानकारी OLX की वेबसाइट से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।