देश में नई कारों को लॉन्च करने का सिलसिला लगातार जारी रहने वाला है, इसमें कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki सबसे आगे हो सकती है। कंपनी अपने रेंज का विस्तार करते हुए कुछ नई कारों को लॉन्च कर सकती है। इस लिस्ट में Maruti XL5 का नाम भी शामिल है। अब आप सोच रहे होंगे की Maruti XL6 देखी है, लेकिन Maruti XL5 के बारे में कभी नहीं सुना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी एक नई कार Maruti XL5 को लॉन्च कर सकती है और इसके कुछ बेसिक फीचर्स Maruti XL6 से लिए जा सकते हैं। कार के बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, ऐसे में आइए जानते हैं Maruti XL6 में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में, जो XL5 में भी दिए जा सकते हैं।
Maruti XL6 स्पेसिफिकेशन
Maruti XL6 में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें, 1462cc का इंजन दिया जा रहा है, इसे K15C Smart Hybrid प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 6000 rpm पर 101.65bhp की पावर और 4400 rpm पर 136.8Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। जबकि XL5 में एक नया इंजन दिया जा सकता है।
Maruti XL6 फीचर्स
Maruti XL6 में दिए जाने वाले फीचर्स को देखें तो इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), रिमोट हॉर्न और लाइट कंट्रोल (Remote Horn & Light Control), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre ArmRest), हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट (Height Adjustable Front Seat), रियर AC वेंट्स (Rear AC Vents), सीट्स लंबर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering) और रियर पार्किंग सेंसर दिया जा रहा है। इसमें से कुछ फीचर्स XL5 में भी दिए जा सकते हैं और कुछ नए भी जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Yamaha, ktm और Apache की धज्जियां उड़ाने आ गई Hero Karizma XMR 210! नहीं…
Maruti XL6 कीमत
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Maruti XL6 की शुरुआती कीमत 11.56 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 14.82 लाख रुपये तक जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी