पेट्रोल के बिना चलने वाली Maruti Omni हुई लॉन्च? गलती से भी खरीदने के लिए शोरूम…

maruti-omni

सालों पहले कम कीमत और बड़े स्पेस के लिए जाने जानी वाली Maruti Omni एक बार फिर वापसी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को लॉन्च करने से पहले जापान में टेस्ट किया जा सकता है, अगर वहां सब कुछ सही रहा तो इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Maruti Omni में मिलने वाले फीचर्स अपने पिछले मॉडल से एकदम अलग और शानदार हो सकते हैं। आधिकारिक तौर पर तो नहीं लेकिन ये कहा जा रहा की कार को suv बॉडी पर बनाया जा सकता है, जबकि पिछला मॉडल minivan प्लेटफार्म पर आता था car के साथ-साथ इंजन भी बदल सकता है, क्योंकि पिछला इंजन पुराने एमिसन पर है और अब देश में नया एमिसन नियम लागू (बीएस VI फेज़ 2) हो चूका है।

Maruti Omni में एडवांस फीचर्स के तौर पर Power Steering, पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), Power Windows-Rear, एयर कंडीशनर (Air Conditioner), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener), Low Fuel Warning Light, एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), ट्रंक लाइट (Trunk Light), Vanity Mirror, रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), Rear Seat Centre Arm Rest, हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट (Height Adjustable Front Seat) सीट बेल्ट, Cup Holders-Front, क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors) और कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: XUV700 के इस फीचर्स ने मचाया बवाल, लड़कियों ने देखते ही बोला I love this ❤️

Maruti Omni के पिछले वैरिएंट में 796cc का इंजन दिया जाता था, इसमें 35 bhp की पावर देने की क्षमता थी। कार का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट था इसका बूटस्पेस, जिसकी वजह से ये कार बेहद ही कम समय लोकप्रिय हो गई थी इसमें 200 लीटर से बड़ा बूटस्पेस दिया जाता था। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाली इस कार में 32 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता था, जोकि नए मॉडल में और बड़ा हो सकता है। कार में मिलने वाले इंजन को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।

अगर आप भी आने वाले समय में एक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Maruti Omni को भी चेक कर सकते हैं, इसके बारे में आधिकारिक तौर जल्द ही कोई जानकारी साझा की जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।