5 जुलाई, 2023 को Maruti Suzuki-Toyota motors अपनी कार Maruti Engage को लॉन्च करने जा रही है और इसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने खुलासा किया है कि Innova Hycross के रीबैज मॉडल Maruti Engage की प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है और इसके पहले लॉट को फैक्ट्री से रवाना भी कर दिया गया है। यहां आपको ये बता दें की Maruti Engage भले ही Innova Hycross से बनी हो लेकिन इसकी बिक्री Maruti के Nexa आउटलेट से की जाएगी।
कीमत को लेकर ऐसा कहा जा रहा है की Maruti Engage, इनोवा hycross से अधिक हो सकती है। इसकी कुछ तस्वीरें भी इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। फ्रंट फेसिया में नेक्सा हाईलाइट NEXT’re LED DRLs, ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट ग्रिल, एक क्रोम बार, फॉग लाइट और टर्न इंडिकेटर हाउसिंग भी अलग होंगे। कार के अन्य फीचर्स में पिछली सीट के यात्रियों के लिए ottman फंक्शन, पावर ड्राइवर सीट, led हेडलाइट, led टेल लाइट, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, 7 इंच का TFT स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा साथ में कुछ खास सेंसर भी दिए जाने वाले हैं।
Maruti Engage में 4-सिलेंडर, 2.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, ये 173 bhp की पावर और 209 Nm का टार्क जनरेट करता है। बेस टैक्सी मॉडल के साथ भी CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प है। इसके एक दूसरे 2.0L इंजन में 184 बीएचपी की पावर और 188 एनएम टॉर्क देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: बिना बताए सड़क पर उतरी Mahindra XUV700 electric? 500km दूर भागने की फ़िराक…
Anti-Lock Braking System,
Central Locking,
Child Safety Locks,
Driver Airbag,
Passenger Airbag,
Side Airbag-Front,
Day & Night Rear View Mirror,
Rear Seat Belts,
Seat Belt Warning,
Door Ajar Warning,
Traction Control,
Adjustable Seats और
Tyre Pressure Monitor जैसे सेफ्टी फीचर्स कार को सुरक्षित बना देते हैं।
कम्फर्ट और सहूलियत के लिए Maruti Engage में
Accessory Power Outlet,
Trunk Light,
Rear Seat Headrest,
Adjustable Headrest,
Rear Seat Centre Arm Rest,
Height Adjustable Front Seat Belts,
Cup Holders-Front,
Rear AC Vents और
Cruise Control की सुविधा दी जाएगी।
Maruti Engage की शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए 5 जुलाई का इंतजार करना होगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी