इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च करने का सिलसिला अगले साल से स्पीड पकड़ने वाला है, इसमें भी सबसे खास बात ये है की आगे जिन गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा, वो प्रीमियम सेगमेंट में आएंगी। प्रीमियम सेगमेंट का मतलब ये की इनके फ़ीचरी और रेंज में बूस्ट देखने को मिलेगा। tata motors प्रीमियम सेगमेंट की शुरुआत अपनी Tata Safari और Harrier के इलेक्ट्रिक मॉडल की लॉन्च से कर सकती है। सिर्फ टाटा मोटर्स ही नहीं, स्वदेशी कंपनी Mahindra & Mahindra भी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक कारों को अगले साल लॉन्च करने जा रही है। Tata Safari और Harrier के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को हाल ही में स्पॉट की गई Mahindra XUV700 electric से चुनौती मिल सकती है।
चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Mahindra XUV700 electric, कंपनी के INGLO प्लेटफार्म पर आने वाली पहली कार हो सकती है। कार का बाहरी डिज़ाइन काफी हदतक पहले की ही तरह है, जिसमें हेडलाइट और टेललाइट के स्थान में थोड़ा परिवर्तन नजर आ रहा है। इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन पर आने वाली गाड़ियों में अलग-अलग रंग के केबल्स दिए जाते हैं और स्पॉट की गई XUV700 electric के बैक में एक ऑरेंज कलर की केबल देखी गई है। ऑरेंज केबल का मतलब है की इस कार में 100V तक की पावर क्षमता हो सकती है, अगर यही केबल ब्लू रंग की होती तो 36V से 40V पावर का संकेत होता।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में HV (High Volt) केबल लगी होती है, इसी के माध्यम से चार्जर, इन्वर्टर, मोटर और बैटरी के बीच करंट का प्रवाह होता है। XUV700 electric में मिलने वाली खूबियां बेहद ही दमदार होने वाली हैं, अभी तक जो बात सामने आई है उसके मुताबिक कार में 500 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Maruti Brezza देख निकली लड़कों की चींख, Tata Nexon के सामने पानी भरने…
जबकि इसे चार्ज करने के लिए 10 घंटे का समय लग सकता है, कंपनी की ओर से इस कार में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है सकता है, इससे कार को कम समय में चार्ज किया जा सकता है। सेफ्टी के लिए ADAS, 5 स्टार क्रैश टेस्टिंग और फीचर्स के तौर पर मेमोरी फंक्शन के साथ पावर अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पैनोरोमीक सनरूफ, डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन दिया जा सकता है। इसमें एक ड्राइवर के लिए एक पैसेंजर के लिए और एक मल्टी डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए होगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी