Honda Dio को देखते ही वापस जापान लौटी Activa 7G, 270 का फुल टैंक माइलेज बना…

honda-dio

Honda Activa के बाद कंपनी के दूसरे सबसे अधिक डिमांड वाले स्कूटर के 2023 मॉडल को रीवील कर दिया गया है। यहां हम बात कर रहे हैं Honda Dio के बारे में, नए डिज़ाइन के साथ पेश हुए डीओ के इस मॉडल को काफी पसंद किया जा रहा है। स्कूटर में नए फीचर्स दिए गए हैं, साथ ही स्पेसिफिकेशन में भी थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। चलिए जानते हैं Honda Dio 2023 में मिलने वाले फीचर्स के बारे में।

Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine बेस पर बने Honda Dio में 109.51 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, ये 8000 rpm पर 7.76 PS की पावर और 4750 rpm पर 9 Nm का टॉर्क देता है। कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक लेकर आने वाले डीओ में 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। दावे के मुताबिक इसमें 55 kmpl माइलेज देने की क्षमता है और अगर फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 270 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।

Honda Dio में एडवांस फीचर्स के तौर पर
Seat Opening Switch,
Service Due Indicator,
Shutter Lock,
Speedometer,
डिजिटल Odometer,
डिजिटल Tripmeter,
Fuel gauge और
External Fuel Filling की सुविधा आपके अनुभव और सफर को बेहतर करने वाली है।

अन्य फीचर्स में Seat Length – 650 mm, Viscous Paper Filter, पोजीशन लैंप, Side Stand Engine Cut Off (Optional), ACG के साथ साइलेंट स्टार्टर, eSP Technology, फ्रंट पॉकेट, Split Grab Rail, Stylish Muffler Protector और 3 Step Eco Indicator शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 5 जुलाई को आने वाली Maruti Engage निकली फैक्ट्री के बाहर, लुक देख दिल को लगेगा…

723 mm चौड़ाई, 1808 mm लंबाई और 1150 mm उंचाई के साथ Honda Dio एक आइडियल स्कूटर बन जाता है। बात ग्राउंडक्लीयरेन्स की करें तो ये 160 mm है और व्हील बेस की लंबाई 1260 mm दी गई है। led हेडलाइट, टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, Distance to Empty Indicator और Average Fuel economy Indicator भी दिया जा रहा है। स्कूटर के फ्रंट में Telescopic Suspension और रियर में 3-Step Adjustable, Spring Loaded Hydraulic सस्पेंशन मिलता है।

होंडा डीओ 71,343 रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है, जबकि ऑन रोड कीमत 77,344 रुपये तक जा सकती है। इसकी विस्तृत जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है, या फिर शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।