Maruti जल्द ही अपनी नई Eeco 2024 को भारत में पेश करने वाली है। आपको बता दें की इस कार को लेकर लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस कार को लेकर लोग इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे है की कब लॉन्च होगी new model eeco. तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से Maruti Suzuki Eeco के नए अवतार के बारे में सारी जानकारी देने वाले है। हालांकि अभी तक इस कार को लेकर अभी तक कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं दूसरी तरफ ऑटो खबरी के सूत्रों की मानें तो इस बार कार में कमाल के फीचर्स मिलने वाले है। साथ ही ये Eeco 2024 चलती फिरती 5 सितारा होटर होने वाली है।
Maruti Eeco कीमत
कीमत को लेकर जो जानकारी सामनें आई है, वो चौकाने वाली है। जी हां आपको बता दें की कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की इस प्रिमियम फीचर्स को देखते हुए इसकी कीमत 20 लाख से 25 लाख होने वाली है। अगर ऐसा होता है तो लग्जरी के मामसे में ये कार Toyota Innova, Kia Carnival जैसी कारो को टक्कर देगी।
Maruti Eeco फीचर्स
फीचर्स के मामले में तो Maruti इस बार सबको खुश करने वाली है। सूत्रों की मानें तो ये रोड पर चलने वाली 5 सितारा होटल से कम नहीं होने वाली है। अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कार में कितने प्रिमियम फीचर होंगे।
Maruti Eeco 2024 कब होगी लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये कार भारत में साल 2024 में लॉन्च हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कंपनी के तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन हमारे सूत्रों की मानें तो पहले कंपनी इस कार को Auto Expo 2024 में पेश करेगी। उसके बाद साल 2025 के जनवरी में लॉन्च करेगी।
LATEST POSTS:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड