Mahindra XUV 200: महिंद्रा मोटर कंपनी ने अपने एक्सयूवी सीरीज के लिए जैसा सोचा था बिल्कुल वैसा ही हो रहा है। यानी कि जब से कंपनी की XUV700 भारतीय बाजार में सफल साबित हुई है। तब से ही कई प्रकार के नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं। अब महिंद्रा मोटर कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि कंपनी अपने एक्सयूवी सीरीज को आगे बढ़ने जा रही है। यानी कि अब आपको इसी सीरीज में एक और गाड़ी XUV 200 देखने को मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको लेकर के अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार का कोई भी बयान नहीं दिया है।
आगे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है कि महिंद्रा अपने इस कार को काफी अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन कर सकता है। यानी कि मौजूदा जितनी भी कारें भारतीय बाजार में मौजूद है, उन सभी से यह कार बिल्कुल अलग लग सकती है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इसे बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ताकि भारत के हर एक लोग इस कार को अफोर्ड कर सके। वहीं, Mahindra XUV 200 में आपको तमाम प्रकार की नई चीज देखने को मिल सकती है। जो आगे की खबर में हम बताने जा रहे हैं।
इस कार का इंजन पावर क्या होगा
महिंद्रा मोटर कंपनी के एक्सयूवी सीरीज के इस कार में आपको लगभग 1198cc का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। वही यह भी बताया जा रहा है कि यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है। और इसमें आपको लगभग 350 लीटर की बूट स्पेस भी दी जा सकती है।
ये भी पढ़े: Mahindra BE 05 के Ultra max फीचर्स देख नहीं आएगी नींद
माइलेज क्या होगी
माइलेज के मामले में यह कार कंपनी की मां की कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो सकती है। यानी कि फिलहाल कहा जा रहा है भारतीय सड़कों पर यह कर लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।
फीचर्स कैसे होंगे
इस कार में आपको तमाम तरीके के नए फीचर्स जैसे कि सनरूफ, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन और एयरबैग दिए जा सकते हैं।
कीमत क्या हो सकती है
फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि महिंद्रा के एक्सयूवी सीरीज के इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.20 lakh रुपए के करीब हो सकती है।
LATEST POSTS:-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन