ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच सभी कंपनियां एक के बाद एक नए डिज़ाइन और इंजन के साथ कार लॉन्च कर रही हैं। आने वाले दिनों में कुछ बेहतरीन कारें देखने को मिलेंगी और इनमें से एक नाम Mahindra Bolero Neo के फेसलिफ्ट वैरिएंट Mahindra Bolero Neo Plus का भी हो सकता है। इस कार को लॉन्च करने की बात काफी लंबे समय से चल रही है, लेकिन अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Bolero Neo Plus में मिलने वाले बेसिक फीचर्स Bolero Neo की ही तरह हो सकते हैं, जबकि एडवांस फीचर्स में बदलाव देखने को मिल सकता है। जहां तक बात इंजन की है तो इसमें भी बदलाव की संभावना काफी कम है। आइए जानते हैं Mahindra Bolero Neo में मिलने वाले उन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जो नए मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं।
Mahindra Bolero Neo स्पेसिफिकेशन
नए एमिसन स्टैण्डर्ड, BS6 Phase 2 के साथ आने वाली Mahindra Bolero Neo में 1493 cc, का 1.5L I4 mHawk 100, 3 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC इंजन दिया गया है। ये 3750 rpm पर 100 bhp की पावर और 1750 rpm पर 260 Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। डीजल फ्यूल पर चलने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़े गए हैं।
Mahindra Bolero Neo डायमेंशन
Mahindra Bolero Neo में 2680mm लंबे व्हील बेस के साथ 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 384 लीटर का बूटस्पेस दिया जा रहा है। वहीं कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 3995mm, 1795mm और 1817mm है। 7 सीटर इस कार का पूरा वजन करीब 2,215 किलो है।
ये भी पढ़ें: देशी जुगाड़ से बना दी पानी के मोटर से चलने वाली Splendor! वीडियो देख Elon Musk को 100 डिग्री…
Mahindra Bolero Neo इंटीरियर
Mahindra Bolero Neo के इंटीरियर में इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter), फैब्रिक अपहोल्स्ट्री (Fabric Upholstery), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल ईको (Driving Experience Control Eco), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat) और ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard) जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
Mahindra Bolero Neo कीमत
Mahindra Bolero Neo की शुरुआती कीमत 9.63 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 12.14 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप भी बोलेरो के इस मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले नजदीकी शोरूम जाकर इसे बुक करना होगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी