अपनी ही THAR को धोबी पछाड़ देने आ रही है Mahindra Armada, Killer अवतार बनेगा सूरमा

mahindra-armada

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक नई गाड़ियों को लॉन्च किया जा रहा है। आज हम आपको Mahindra Armada के बारे में बताने जा रहे हैं, ये कार पिछले एक महीने से चर्चा में बनी हुई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से इसे काफी साल पहले लॉन्च किय गया था, लेकिन समय के साथ पुरानी होने की वजह से इसे हटा लिया गया। बाकी सभी कंपनियों की तरह महिंद्रा भी अपनी पुरानी कारों को नए बेस पर लॉन्च करने की शुरुआत कर सकती है।

Mahindra Armada के बारे में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये कार अगले साल तक लॉन्च की जा सकती है, लेकिन उससे पहले इसे साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। कार में सेफ्टी के लिए दिए जा रहे फीचर्स, एडवांस होने के साथ-साथ स्मार्ट भी होने वाले हैं। जैसा की महिंद्रा अपनी गाड़ियों में सेफ्टी स्तर को हमेशा ही बेहतर रखती है, तो इसी पहचान को जारी रखते हुए Mahindra Armada को भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाने वाली है।

सेफ्टी के लिए इसमें पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ebd, सीट बेल्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सेंट्रल लॉकिंग पावर (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), साइड इम्पैक्ट बीम्स *(Side Impact Beams), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स (Front Impact Beams), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps) और Electronic Stability Control दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: मात्र 70 हजार में मिल रही Bullet 350, लेने के लिए लोग लगा रहे लाइन

कार में फीचर्स भी दमदार दिए जाने वाले हैं, इसमें लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), पार्किंग सेंसरम (Parking Sensors), KeyLess Entry, Engine Start/Stop Button और USB Charger दिया जा सकता है। इसके अलावा Mahindra Armada में और भी बेहतरीन खूबियां दी जाने वाली हैं, ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार करना हो सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।