माइक्रो suv सेगमेंट में एक और कार की एंट्री होने जा रही है, इस गाड़ी को अस्तित्व में आए अभी दो महीने ही हुए हैं और चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। यहां हम बात कर रहे हैं Hyundai Exter के बारे में, अपने आकर्षक लुक की वजह से सभी को पसंद आ रही इस कार की बुकिंग ह्युंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, अगर आप भी इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। बात करें लॉन्च की तो इसे 10 जुलाई तक लॉन्च करने की बातें चल रही हैं, अब देखना होगा की कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि कब होती है।
कार में मिलने वाले कुछ फीचर्स को जारी कर दिया गया है, इसमें भी सबसे खास बात है इस कार का CNG फ्यूल पर आना। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल के साथ-साथ Hyundai Exter के CNG वैरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा, यानी की इसमें फैक्ट्री फिटेड CNG किट मिलने वाली है।
Hyundai Exter में जिन स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला है इनमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ (Smart Electric Sunroof), डैशकैम (Dashcam), ड्यूल कैमरा (Dual Camera), 5.84 cm LCD Display, रिकॉर्डिंग मोड (Recording Modes), 6 एयरबैग्स (6 Airbags), Hill Assist Control, Vehicle Stability Management, Electronic Stability Control, 3-Point Seat Belt, सीट बेल्ट रिमाइंडर (seatbelt reminder), एबीएस (ABS), EBD, कीलेस एंट्री (Keyless Entry), रियर पार्किंग सेंसर (Rear Parking Sensors), Burglar Alarm, ऑटो हेडलैंप (Auto Headlamps), ISOFIX, रियर डिफॉगर (Rear Defogger), H-Signature, LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (Projector Headlamps), स्पोर्टी स्किड प्लेट (Sporty Skid Plate), रियर पार्किंग कैमरा (Rear Parking Camera) और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:50,000km की वारंटी के साथ लॉन्च हुआ TVS iqube electric, लड़कियों को मिलेगी खास…
कार में अन्य फीचर्स के तौर पर पावर स्टीयरिंग, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर कंडीशनर, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रंक लाइट, पावर बूट, पावर विंडोस (रियर और फ्रंट), एलाय व्हील और डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया जा सकता है।
5 अलग-अलग ट्रिम विकल्प EX, S, SX, SX(O), SX(O) Connect के साथ फीचर्स में भी अंतर देखने को मिल सकता है। इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक सुचना जारी नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है की ये कार 10 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड