ऑस्ट्रिया से भारत रवाना हुई KTM 790 Adventure के लैंड होने से पहले ही लीक हुए फीचर्स

ktm-790-adventure

Sports Naked Bikes सेक्टर में लगातार अपनी धाकड़ बाइक्स को लॉन्च करने में लगी हुई KTM अगले महीने एक और बाइक को लॉन्च कर सकती है। इस बाइक का नाम है KTM 790 Adventure। बेहद ही तगड़े फीचर्स और लुक की साथ आने वाली इस बाइक के आने से बड़े-बड़े सुरमा ढ़ेर हो सकते हैं। इस बाइक के सभी फीचर्स जारी कर दिए गए हैं, इंतजार है बस लॉन्च का। आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग डेट जारी नहीं हुई है, इसके बारे में जल्द ही कोई सुचना जारी हो सकती है। आइए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर डालते हैं।

KTM 790 Adventure के स्पेसिफिकेशन

799 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट पर आने वाली KTM 790 Adventure को Parallel twin, 2-cylinder, 4-stroke, बेस पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें 95.17 PS की पावर और 88 Nm का टॉर्क देने की ताकत है। सेफ्टी के लिए दोनों टायर्स में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही है, इससे सफर काफी सुरक्षित होने वाला है। लॉन्ग राइड ओर जाने वाले राइडर्स के लिए ये बाइक एक आइडियल हो सकती है, लंबी दूरी को आसान बनाने के लिए इसमें 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया जा रहा है।

KTM 790 Adventure के फीचर्स

एडवेंचर बाइक के तौर पर लॉन्च होने जा रही KTM 790 Adventure में डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल दिया जा रहा है, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, लोकेशन, डिजिटल क्लॉक, कॉल/मैसेज अलर्ट, ओवर स्पीड अलर्ट और फ्यूल गेज की सुविधा मिल सकती है। इसे स्टार्ट करें के लिए सिर्फ सेल्फ का ही विकल्प मिलने वला है। PASC™ anti-hopping clutch mechanically operated क्लच के साथ 6 Speed गियर बॉक्स एडवेंचर राइड का मजा कई गुना बेहतर करने वाले हैं। फीचर्स के बारे में विस्तृत जानकारी आपको कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुंबई की लड़कियों के दिल चुराकर लौटी Hero Xtreme 160R! क्या मतलब की धरना…

KTM 790 Adventure की कीमत

भारत में KTM 790 Adventure को 11.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि लॉन्च के वक़्त इसमें बदलाव भी हो सकता हैं। KTM 790 Adventure के बारे में जैसे ही कोई और जानकारी सामने आती है, आपके साथ साझा की जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।