4 जुलाई को लॉन्च होने वाली Kia की इस कार को खरीदने 15 दिन पहले ही शोरूम पहुंचे ग्राहक

kia-seltos-facelift

Kia Seltos facelift लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही ये भारतीय सड़कों पर अपने कदम भी रखने वाली है। आपको ये बता दें की इस मॉडल को कोरिया और अमेरिका में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, भारत में आने वाली सेल्टोस फेसलिफ्ट के डिज़ाइन में गलोबल मार्केट के मुकाबले थोड़ा-बहुत बदलाव किया जाएगा। ये बदलाव टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई Seltos facelift में देखने को मिल रहा है।

7 अलग-अलग ट्रिम्स/वैरिएंट्स HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X Line वैरिएंट में आने वाली सेल्टोस के मौजूदा मॉडल को भी काफी पसंद किया जा रहा है। चार जुलाई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने जा रही Kia Seltos facelift के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं, जिन्हें जानने के बाद आप भी इसे खरीदने का मन बना सकते हैं।

Kia Seltos facelift के मिड और उससे से उपर के ट्रिम में पैनोरोमीक सनरूफ दिया जाने वाला है, इसके साथ मैकेनिकल पार्किंग ब्रेक सिस्टम दिया जाने वाला है। सेल्टोस जीटी लाइन एटी (AT) और उससे ऊपर के एटी और डीसीटी (DCT) वैरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा होगी। इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है की किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है, इसमें 160PS की पावर जेनेरेट करने की ताकत हो सकती है जैसा कि कैरेंस (KIA Carens) में होता है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले शिमला में घूमती दिखी Activa 7G, डिस्क और ABS से होगी लैश

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में ADAS मिलने की बात सामने आ रही है। कंपनी जीटी लाइन ट्रिम से एडीएएस को देनी वाली है, इस फीचर के जुड़ने से कार को ड्राइव करना आसान और सुरक्षित होने वाला है। कार के मौजूदा मॉडल में सेफ्टी के लिए,

  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
  • ब्रेक असिस्ट (Brake Assist)
  • सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
  • पावर डोर लॉक (Power Door Locks)
  • चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
  • पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror)
  • रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belts)
  • सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning)
  • ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control)
  • अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats)
  • टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor)
  • क्रैश सेंसर (Crash Sensor)
  • इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning) और
  • ऑटोमॅटिक हेडलैम्प्स (Automatic Headlamps) दिया जाता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।