SUV प्लेटफार्म पर आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं। अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये जल्द ही लॉन्च होने वाली Hyundai Santro electric हो सकती है। बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरियाई कंपनी Hyundai अपनी सैंट्रो को भारत में दोबारा लॉन्च कर सकती है वो भी इलेक्ट्रिक वैरिएंट के तौर पर। कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं की कौन-कौन से फीचर्स दिए जा सकते हैं Hyundai Santro electric में और क्या हो सकती है इसकी कीमत।
Hyundai Santro electric फीचर्स
Hyundai Santro electric में रियर सीट हेडरेस्ट, रियर व्यू मिरर, एयर कंडीशनर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोस फ्रंट, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले, पावर विंडोस रियर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ट्रंक लाइट, ऑटो हेडलैंप, LED हेडलाइट, LED टेललाइट, रेन सेंसिंग वाइपर, वॉइस कंट्रोल, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले और अडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Hyundai Santro electric स्पेसिफिकेशन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Santro electric में 12V-100AH-6 Pieces की बैटरी के साथ AC 4kW-72V का मोटर दिया जा सकता है। 4 सीटर इस कार को चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है, हालांकि फ़ास्ट चार्जर से कार महज 2 घंटे में चार्ज हो सकती है, ये निर्भर करता है चार्जर के उपर। कार की लंबाई, चौड़ाई, उंचाई और व्हील बेस क्रमशः 3485×1500×1550 और 2300mm हो सकती है।
Hyundai Santro electric कीमत
अभी तक भारत में जितनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च किया गया है, उनमें से ज्यादातर की कीमत कम ही है और ऐसा ही कुछ Hyundai Santro electric के साथ हो सकता है। दावे के मुताबिक इस कार को 10 लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Maruti को पड़ी डांट, Alto Electric में इतने भी तगड़े फीचर्स नहीं देने थे! अब पछताए क्या…
Hyundai Santro electric राइवल्स
भारतीय इलेक्ट्रिक कार मार्केट में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है ऐसे में Hyundai Santro electric ले लिए कारोबार करना उतना भी आसान नहीं होगा जितना की कंपनी सोच रही होगी। अभी इसे टाटा (Tata) की इलेक्ट्रिक कारों से चुनौती मिलेगी, लेकिन बाद में कुछ और भी बड़े खिलाडी इस फील्ड में आ सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी