देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनियों में से एक Hero motorcop की एक बाइक को TVC (television commercial) शूट के दौरान देखा गया है। आपको बता दें की अब ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये बाइक Hero Passion XPro हो सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, की जो बाइक शूट के समय देखी गई है वो Passion XPro का नया मॉडल है या फिर नहीं। बाइक के फीचर्स की जानकारी भी जल्द ही बाहर आने की संभावना है। बता दें की इस बाइक के पुराने मॉडल को कुछ एक देशों में ही बेचा जा रहा है।
भारत में Passion XPro मॉडल की बिक्री बंद हो चुकी है, लेकिन इसका XTEC वेरिएंट अभी भी उपलब्ध है। अभी हाल ही में Hero मोटर्स की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें ये बात सुनने को मिली की कंपनी Passion XPro के 100CC मॉडल पर काम कर रही है और जल्द ही इसे सबके सामने पेश किया जाएगा। लीक हुईं तस्वीरों में जो बाइक दिख रही है, इसका डिज़ाइन काफी हदतक पुराने मॉडल से मिल रहा है। आइए जानते हैं की किन फीचर्स के साथ आता है Passion XPro.
Passion XPro स्पेसिफिकेशन
अप्रैल 2020 में आधिकारिक तौर पर बंद हो चुकी Passion XPro में 109.15 cc, Air Cooled, 4 – stroke single cylinder OHC इंजन दिया जाता था। कंपनी की मानें तो ये 7500 आरपीएम पर 9.5 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। जबकि नए वेरिएंट में ये इंजन 100CC के आस-पास हो सकता है। सेफ्टी के तौर पर बाइक के पिछले टायर में ड्रम और अगले टायर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती थी, वहीं नए मॉडल में भी इसे जारी रखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:Honda Activa की सौतन Honda Forza 125 होगी भारत में लॉन्च, फीचर्स ने उड़ाए कंपनी के होश
Passion XPro फीचर्स
बेसिक तौर पर एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, इंट्रीगेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स लेकर आने वाली Passion XPro को अब अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक के नए वेरिएंट में Splendor Xtec वाले स्मार्ट और एडवांस फीचर्स दिए जा सकते हैं। यानी की अब कम कीमत वाली बाइक्स में भी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी