Honda का फ्यूचर प्लान देख Hero motocorp को आया चक्कर! पढ़िए डिटेल्स

honda

Honda: जापान की सबसे बड़ी दो-पहिया मेकर कही जाने वाली Honda ने अपने आगामी प्लान शेयर किए हैं, जिनके मुताबिक वो इलेक्ट्रिक सेगेमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। कंपनी की ओर से जारी विज़न प्लान में साफ देखा जा सकता है की कैसे 2023 तक 30 नए इलेक्ट्रिक मॉडल्स को लॉन्च किया जाने वाला है।

इसके अलावा कंपनी का कहना है की वो मौजूदा बाइक्स की लागत को कम करने के लिए भी बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं। इन सभी कामों के लिए 500 बिलियन येन यानी की 3.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया जाएगा। प्रोडक्शन के साथ-साथ सेल्स पर भी ध्यान देने की बात कही जा रही है, होंडा का लक्ष्य है की वो 2030 तक अपने ग्लोबल सेल को बढ़ाकर 40 लाख यूनिट करने वाले हैं, पिछले साल ये लक्ष्य 35 लाख यूनिट्स था।

बात रही निवेश प्लान की तो जैसा की हमने बताया की 3.4 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट किए जाने वाले हैं, इसके लिए भी दो भाग तय हैं। पहला भाग 2021 से 2025 है, इस समय के दौरान होंडा 100 मिलियन येन का निवेश करेगी, बाकी बची रकम को 2026 से 2030 के बीच खर्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar 125 Vs TVS Raider: ओ भाई साहब, ये क्या हो गया? उम्मीद ही नहीं की थी

अधिकारीयों का कहना है की वो अपने इलेक्ट्रिक मॉडल के लिए अभी फ़िलहाल ICE को काम में लेने वाले हैं। बाकी 2027 से डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक मॉडल्स को तैयार किया जाएगा और साथ में एक अलग प्लांट से प्रोडक्शन भी। उम्मीद लगाई जा रही है की होण्डा कंपनी सबसे पहले एक्टिवा इ इलेक्ट्रिक वैरिएंट्स को लॉन्च करेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि अभी ये देश का नंबर एक ICE स्कूटर है।

ये सभी प्लान दर्शाते हैं की कैसे दुनियाभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। सिर्फ होंडा ही नहीं, बाकी अन्य कंपनियां भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग के लिए बड़े निवेश की बात कही थी। इन कंपनियों के लिए भारतीय मार्केट बेहद ही महत्वपूर्ण है, ऐसे में एक बात तो तय है की भारतीय कस्टमर्स के पास आने वाले समय में कई शानदार विकल्प होने वाले हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।