लॉन्च के लिए तैयार है Bajaj Chetak electric 2.O! जानिए फीचर्स

bajaj-chetak-electric

Bajaj Chetak electric: बजाज ऑटो ने अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है, इस स्कूटर के नए मॉडल में एक से बढ़कर एक खूबियां दी जाने वाली हैं। बताया जा रहा है की नए फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी बढ़ जाएगी।

जी हाँ, हम बजाज चेतक इलेक्ट्रिक की बात कर रहे हैं, पिछले काफी समय से ये ख़बरें आ रही हैं की बजाज कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल पर काम कर रही है, लेकिन हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है की चेतक का नया मॉडल आ रहा है, वो भी नए अपडेट्स के साथ।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक चेतक के नए मॉडल में पहले से अधिक रेंज मिलने वाली, इसकी पुष्टि खुद कंपनी से जुड़े अधिकारीयों ने की है। आपको बता दें की मौजूदा बजाज चेतक रेंज और फीचर्स के मामले में अपने बाकी समकक्षों से काफी पीछे है और यही वजह से इसकी सेल्स भी बेहतर नहीं रही हैं। लेकिन नए मॉडल को इस प्रकार से डिज़ाइन किया जा रहा है की इन सभी कमियों को दूर किया जा सके।

मिल रही जानकारी के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक के नए मॉडल की ARAI रेंज 100 से 130km होने वाली है, इसके लिए दो वैरिएंट्स को अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जाने वाला है। इसके साथ एक स्मार्ट डिजिटल डिस्प्ले लगा होगा, जिसमें टर्न बाय नेविगेशन और ब्लूथूत कनेक्टिविटी की सुविधा होने वाली है। बाकी मोटर और लुक में बदलाव की उम्मीद काफी कम है।

ये भी पढ़ें: Honda का फ्यूचर प्लान देख Hero motocorp को आया चक्कर! पढ़िए डिटेल्स

एक्सपर्ट्स का कहना है की चेतक इलेक्ट्रिक आने वाले समय में बाकी कंपनियों के लिए चुनौती पेश करने वाला है, हालांकि अन्य कंपनियां भी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। अभी मार्केट में उन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च किया जा रहा है, जिनकी रेंज कम से कम सौ किलोमीटर है और कीमत कम। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक को अथेर के नए फॅमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर से चुनौती मिल सकती है, ये स्कूटर भी जल्द ही आने वाला है। बताया जा रहा है की ये कंपनी (Ather) का सबसे महंगा और प्रीमियम स्कूटर होगा। जिसकी खूबियां भी दमदार होंगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।