Mahindra Scorpio N की अपार सफलता के बाद अब बारी है Mahindra Scorpio N 2024 की। भारतीय SUV मार्केट में बड़े खिलाड़ी के तौर पर सालों से राज कर रही Scorpio के नए वेरिएंट को लॉन्च करने की चर्चा शुरू हो चुकी है। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सुनने को मिली की, महिंद्रा जल्द ही इसके नए वेरिएंट को लॉन्च कर सकती हैं। हालांकि कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। अभी भारतीय ऑटो मार्केट में Mahindra Scorpio N 2022 वेरिएंट की बिक्री चल रही है, लेकिन जल्द ही इसके स्थान पर एक नई कार हो सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। जहां तक बात इसके पिछले वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की है तो ये भी काफी दमदार हैं।
Mahindra Scorpio N फीचर्स
पहली बार 2002 में लॉन्च हुई Mahindra Scorpio के अबतक कई अलग-अलग वेरिएंट आ चुके हैं, इनमें Scorpio N सबसे लेटेस्ट मॉडल है। कार में ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल टोन एलाय व्हील, शार्क फिन एंटीना, ड्राइव मोड, AdrenoX टेक्नोलॉजी, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लाइट साथ म्यूजिक सिस्टम जैसे एडवांस और शानदार फीचर्स भी मिल जाते हैं, जिनकी डिमांड आज के समय में सबसे अधिक है।
Mahindra Scorpio N स्पेसिफिकेशन
2.0-litre mStallion turbo-petrol इंजन के साथ आने वाली Scorpio N में 2.0-litre mHawk diesel इंजन भी ऑफर किया जाता है। 2.0-litre mStallion turbo-petrol इंजन में 200bhp पावर, 370Nm टॉर्क, जबकि 2.0-litre mHawk diesel इंजन में 130bhp पावर, 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। Global NCAP की क्रैश टेस्टिंग में कार को 5 स्टार दिए गए हैं, यानी की सुरक्षा भी बेहतरीन हो जाती है। भारतीय मार्केट में पहले से मौजूद Kia Seltos, Hyundai Creta, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों Scorpio N के आने से चुनौती मिल रही है, हालाँकि फीचर्स के हिसाब से इनमें काफी अंतर है।
ये भी पढ़ें:नए लुक के साथ तबाही फीचर्स लेकर लॉन्च हुई Honda SP 125, 710km माइलेज लेने के…
Mahindra Scorpio N कीमत
भारत में Mahindra Scorpio N की कीमत 15.64 लाख रुपये से शुरू होकर 29.81 लाख रुपये तक जाती है। यहां आपको ये भी बता दें की हाल ही में महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा किया था, ऐसे में अब Mahindra Scorpio N की कीमत में अंतर देखने को मिल सकता है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड