फैक्ट्री से लीक हुए Maruti Alto K10 2024 के फीचर्स, 30kmpl माइलेज बोलकर अबतक…!

alto-k10-2024

जनवरी 2023 में लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च हुई Maruti Alto K10 Xtra की सफलता को देखते हुए कंपनी (Maruti Suzuki) Alto K10 के नाम से एक और कार (Alto K10 2024) लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के फीचर्स में बेसिक बदलाव करते हुए इंजन को पुराने प्लेटफार्म पर बरकरार रखा जा सकता है। आइए जानते हैं की कौन-कौन से फीचर्स लेकर आती है Alto K10, जिन्हें नए मॉडल में भी दिया जा सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से Alto K10 के फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन तक की पूरी जानकारी दी जाएगी।

Alto K10 कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की सबसे सस्ती कार कही जाने वाली Alto K10, 3.98 लाख रुपये की शरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) में आती है, जो टॉप मॉडल के साथ 5.96 लाख रुपये तक जाती है। कार के साथ मिलने वाले ऑफर की ज्यादा जानकारी नजदीकी शोरूम से मिल जाएगी।

Alto K10 इंजन

साइज में छोटी होने की वजह से Alto K10 के इंजन को भी छोटा रखा गया है, लेकिन अपनी परफॉरमेंस से इस इंजन ने बड़े-बड़े सूरमाओं को ढ़ेर किया है। Alto K10 के 2023 वेरिएंट में 998cc का 1.0-litre का 3 cylinder petrol इंजन दिया गया है। जो 5300 rpm पर 66bhp की पावर और 3400 rpm पर 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Alto K10 माइलेज

माइलेज के मामले में मारुती सुजुकी की गाड़ियां हमेशा से ही बेहतर मानी जाती रही हैं। कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक Alto K10, 28 से 30kmpl तक का माइलेज देती है, वहीं CNG फ्यूल इंजन के साथ ये माइलेज 33.85 km/kg तक जाती है।

ये भी पढ़ें:10 मिनट में कॉलेज छोड़कर आएगी Maruti Swift Xsports! तगड़े इंजन को शोरूम से निकलने…

Alto K10 फीचर्स

Alto K10 में Mac Pherson Strut with Coil Spring फ्रंट और Torsion Beam with Coil Spring रियर सस्पेंशन के साथ अगले टायर में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया गया है। 3530mm लंबाई, 1490mm चौड़ाई और 1520mm ऊंचाई के साथ कार में 2380mm का व्हील बेस दिया गया है। इसमें एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), रिमोट फ्यूल लिड ओपनर (Remote Fuel Lid Opener) और लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light) जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।