भारतीय ऑटो बाजार में मारूती सुजुकी की कारों को काफी पसंद किया जाता है, चाहे वो Alto k10 हो या फिर Wagon-R. ग्राहकों के द्वारा इन दोनों गाड़ियों में काफी दिलचस्पी दिखाई जाती है। आज हम आपको इसी में से एक Wagon-R के नए वरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में काफी कुछ कहा जा रहा है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो 2024 के अंत तक इस कार का नया वरिएंट मार्केट में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इस विषय में कंपनी द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो Wagon R के नए वेरिएंट को ‘नेक्सट जेनरेशन टेक्नोलॉजी’ के साथ बनाया जा सकता है। इस कार को बनाने के लिए कंपनी नए प्लेटफॉर्म का भी इस्तमाल कर सकती है। वहीं दूसरी तरफ वर्तमान समय में बिक रही Wagon-R के फीचर्स, इंजन, माइलेज और प्राइस रेंज को भी काफी पसंद किया जा रहा है। आइए जानते है Wagon-R के बारें में सारी डिटेल्स-
Maruti Wagon-R फीचर्स
मार्केट में बिक रहे Wagon-R में कुछ Key Features की बात करें तो इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडोज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स, फ्रंटअलॉय व्हील, और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
ये भी पढ़े: आसान डाउन पेमेंट पर खरीदें Maruti WagonR VXI AT, जानें क्या है पूरा फाइनेंस प्लान
Maruti Wagon-R इंजन
इस Wagon-R में ग्राहकों को दो पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन का विकल्प देखने को मिलता है, जहां एक पेट्रोल इंजन 998 cc तो दुसरा 1197 cc का आता है और वहीं सीएनजी इंजन की बात करें तो 998cc का आता है। बता दें, यह कार आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल जाती है। वहीं, Maruti Wagon-R कार 4 सिलेंडर में आती है।
Maruti Wagon-R वेरिएंट और कलर ऑप्शन
मारूती की इस कार में ग्राहकों को 11 वेरिएंट LXI, VXI, ZXI, LXI CNG, VXI AT, ZXI Plus, ZXI AT, ZXI Plus Dual Tone, VXI CNG, ZXI Plus AT, ZXI Plus AT Dual tone के साथ ही 9 अलग-अलग कलर ऑप्शन सिल्की सिल्वर, प्राइम-गैलेंट-रेड, पूलसाइड ब्लू, नटमेग ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, प्राइम-गैलेंट रेड प्लस ब्लैक, मैग्मा ग्रे, सॉलिड व्हाइट और मेट मैग्मा ग्रे प्लस ब्लैक देखने को मिलती है। वहीं सीटिंग कैपेसिटी की बात करें तो इश कार में पांच लोगो के बैठने की सुविधा है।
Maruti Wagon R माइलेज
बता दें, माइलेज के मामले में Wagon-R को काफी सही माना जाता है। पेट्रोल इंजन वाली कार मैनुअल मोड में 24.35 kmpl और ऑटोमैटिक मोड में 25.19 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, सीएनजी इंजन वाली कार 34.05 km/kg की माइलेज देने में सक्षम है।
Maruti Wagon-R प्राइस रेंज (ऑन रोड)
Wagon-R के सभी वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग प्राइस रेंज हैं। पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली कार के बेस मॉडल (LXI) का प्राइस 6.10 लाख रुपये और टॉप मॉडल (ZXI Plus Dual Tone) का प्राइस 8.39 लाख रुपये है। वहीं, सीएनजी इंजन वाली कार के बेस मॉडल (LXI CNG) का प्राइस 7.26 लाख रुपये और टॉप मॉडल (VXI CNG) का प्राइस 7.76 लाख रुपये है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी