फैक्ट्री से लीक हुए Kia Carens CNG के फीचर्स, अब 21 नहीं 25 का माइलेज देगी ये कार

kia-carens-cng

7 सीटर MUV कार सेगमेंट की चर्चित गाड़ियों में शामिल रही Kia Carens सुर्ख़ियों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ मोटर्स जल्द ही अपनी इस कार के CNG मॉडल (Kia Carens CNG) को लॉन्च करने जा रही है। किआ कैरेंस के नए मॉडल में केवल फ्यूल टैंक को बदला जाना है, जबकि बाकी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पहले की ही तरह होने वाले हैं। चलिए जानते हैं किआ कैरेंस में मिलने वाली खूबियों के बारे में।

Kia Carens इंजन

Kia Carens में आपको 1493 सीसी का इंजन मिल जाएगा, ये 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क और 4000 आरपीएम पर 114.41bhp की पावर जेनेरेट करता है।

Kia Carens ट्रांसमिशन

2WD ड्राइव के साथ आने वाली Kia Carens में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-Speed AT गियर बॉक्स मिलता है।

Kia Carens सस्पेंशन/ब्रेक

Kia Carens कम्फर्ट के मामले में बेहतर मानी गई है, इसके फ्रंट में McPherson Strut with coil spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle with Coil Spring सस्पेंशन दिया जाता है। पावर स्टीयरिंग को टिल्ट/टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ये भी पढ़ें: फुल टैंक 700km माइलेज वाली Bajaj Platina 110 के इटैलियन फीचर्स बने सूरमा

Kia Carens फीचर्स

Kia Carens के डीजल मॉडल में पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
हीटर (Heater)
अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop)
पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet)
ट्रंक लाइट (Trunk Light)
वैनिटी मिरर (Vanity Mirror)
रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp)
रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
Seat Lumbar Support
क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) और
Parking Sensors जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। ये फीचर्स CNG मॉडल में भी जारी रहने वाले हैं।

Kia Carens कीमत

10.45 – 18.90 लाख रुपये में आने वाली Kia Carens के साथ आपको छूट भी मिल जाती है, ज्यादा जानकारी के लिए किआ मोटर्स के शोरूम जा सकते हैं।

Kia Carens माइलेज

किआ कैरेंस के CNG मॉडल में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, वहीं माइलेज को लेकर बातें चल रही हैं उनके मुताबिक किआ कैरेंस CNG 20 से 25 का माइलेज दे सकती है, जबकि डीजल वैरिएंट 21kmpl माइलेज देता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।