अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक से बढ़कर एक SUV लॉन्च कर चुकी HONDA कंपनी, भारत में अपनी WR-V और CR-V मॉडल के साथ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लगातार गिरती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने अपनी Brio और Jazz नाम की दो हैचबैक कार्स को भी बंद कर दिया, लेकिन भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तेजी से बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए कंपनी जल्द ही अपनी एक नई SUV (Honda Elevate) लॉन्च करने जा रही है। आधिकारिक तौर पर 6 जून 2023 को भारत से ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाली इस कार को अगस्त महीने तक मार्केट में उपलब्ध भी करवा दिया जाएगा।
पिछले कुछ हफ़्तों में Honda Elevate को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया, हालांकि आउटलुक देखकर कार के फीचर्स का अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है। इसे Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी गाड़ियों के लिए चुनौती माना जा रहा है। हालांकि इन कारों के साथ ऑटो मार्केट में खुद को स्थापित करना भी Honda Elevate के लिए एक चुनौती हो सकता है।
Honda Elevate फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Elevate में स्लीक हेडलैम्प्स (sleek headlamps), टॉप माउंटेड LED DRLs (top-mounted LED DRLs), prominent front fascia, दोनों ओर स्किड प्लेट्स (skid plates at front and rear), थिक बॉडी क्लैडिंग (thick body cladding), blacked-out pillars, स्पोर्ट एलाय व्हील्स (sporty alloy wheels), edgy tail lamps, 10.2-inch free-standing touchscreen infotainment system, सिंगल पैन सनरूफ (single-pane sunroof), वेन्टीलेटेड सीट्स (ventilated seats), वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (wireless Android Auto and Apple CarPlay), ambient lighting, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (automatic climate control), पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप (push button start/stop), क्रूज कंट्रोल (cruise control) और rear AC vents जैसे दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नए नाम के साथ लॉन्च होगी Alto 800, मिलेगे ये तगड़े फीचर्स
Honda Elevate स्पेसिफिकेशन
Honda Elevate में मिलने वाले इंजन और प्लेटफार्म को लेकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है की ये 5th-gen Honda City के प्लेटफार्म पर आ सकती है। इसमें 121ps की पावर और 145nm का टॉर्क जेनेरेट करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, इसे 6 स्पीड मैन्युअल या CVT गियर बॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।
Honda Elevate के साथ कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली HONDA Amaze और HONDA 5th-gen City के लिए भी कुछ खास कर सकती है। इन दोनों गाड़ियों को आगे रखने का प्लान है, ताकि भारत में कंपनी के अस्तित्व को बरकरार रखा जा सके।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी