Hyundai Verna पर टूटे ग्राहक, खरीदने से पहले जानें कितना करना होगा इंतजार?

hyundai-verna

सेडान सेगमेंट में लीडर बनने की ओर तेजी से अग्रसर Hyundai Verna की बुकिंग सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है, ये कार अपनी खूबियों की वजह से सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें की भारत में इस कार के दो पेट्रोल मॉडल उपलब्ध हैं और इन्हें लेकर कस्टमर्स में जबरजस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। 10.96 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली वरना को खरीदने से पहले आपको भी इसपर चल रहे वेटिंग पीरियड की जानकारी होनी चाहिए।

वेटिंग पीरियड से जुडी जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के कुछ शहरों में Hyundai Verna की वेटिंग 30 हफ्ते जा चुकी है, ऐसे में आप अपने लिये कार बुक करने से पहले इसकी बुकिंग पीरियड की जानकारी अवश्य जुटा लें। ये वेटिंग पीरियड कार के सभी वैरिएंट्स EX, S, SX और SX (O) पर है। चलिए आपको कार के कुछ फीचर्स की जानकारी देते हैं।

20.6 kmpl माइलेज का दावा लेकर चलने वाली verna में 4 सिलिंडर वाला 1482 सीसी इंजन दिया गया है, ये इंजन 1.5L Turbo GDi Petrol पॉवरट्रेन पर आधारित है। इसमें 1500-3500 आरपीएम पर 253Nm का टॉर्क और 5500 आरपीएम पर 157.57bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। 5 सीटर ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Nexon Electric के इंफोटेनमेंट डिवाइस में दिखी i-CNG की झलक? जानें क्या है माजरा

45 लीटर का फ्यूल टैंक Hyundai Verna के साथ लंबे सफर को आसानी से पूरा करने में मदद करने वाला है, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोस, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील्स, मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग के साथ सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाने की पूरी सुविधा दी हुई है।

Mcpherson strut with coil spring (फ्रंट सस्पेंशन) और Coupled Torsion Beam Axle (रियर सस्पेंशन) के साथ कार के दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टेलीस्कोपिक और टिल्ट वे में एडजस्ट किया जा सकता है। 10.96 लाख रुपये की शुरुआती कीमत Hyundai Verna के टॉप मॉडल के साथ 17.38 लाख रुपये तक जाती है। इसके अन्य फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, फाइनेंस प्लान, प्राइस और ऑफर्स की जानकारी आपको डीलर से मिल जाएगी। या फिर हुंडई मोटर्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से इसके बारे में पता कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।